मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1144 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 160% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
Construction Stock: रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1,144 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन वर्क का ऑर्डर दिया है.
Construction Stock: रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1,144 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन वर्क का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने यह ऑर्डर हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए दिया है. प्रोजेक्ट ‘De-luxe DXP’ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 37D में स्थित है.
सिग्नेचर ग्लोबल ने एक बयान में कहा कि 16.65 एकड़ में फैली इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में 1,008 फ्लैट होंगे. इसमें कुल विकास योग्य क्षेत्र 28.12 लाख वर्ग फुट है. सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. के वाइस चेयरमैन ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने इस परियोजना का कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कर दिया है और बेहतर सुविधाओं के साथ प्रोजेक्ट की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) के साथ गठजोड़ किया है.
ये भी पढ़ें- केले की खेती का ये बेजोड़ तरीका बना देगा मालामाल, सरकार भी देगी ₹62500, तुरंत करें आवेदन
5 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी ने कहा कि उसने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत से पहले कुछ ही दिनों के भीतर 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री पूर्व आय प्राप्त की है. अग्रवाल ने कहा, हमें प्रोजेक्ट शुरू किये जाने के दौरान एनआरआई (NRI) और कॉरपोरेट पेशेवरों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली, यह रियल एस्टेट निवेश के प्रति मजबूत बाजार भावना को बताता है. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का लक्ष्य इस प्रोजेक्ट को 5 साल के भीतर पूरा करना है.
FY25 में ₹10,000 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य
सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने अब तक अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के तहत 11 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र उपलब्ध कराया है. इसके आगामी प्रोजेक्ट्स में 32.2 मिलियन वर्ग फीट बिक्री योग्य क्षेत्र और 16.4 मिलियन वर्ग फीट चालू प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. 2023-24 में, सिग्नेचर ग्लोबल ने 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- 2-3 महीने में झमाझम रिटर्न, खरीद लें 2 Railway PSU समेत ये 7 स्टॉक
Signature Global & Ahluwalia Contracts Share History
रियल्टी कंपनी का शेयर 6 सितंबर 2024 को 1.99 फीसदी गिरकर 1436.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1569.95 रुपये और लो 444.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 20,187.87 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में 4 फीसदी और 2 हफ्ते में 3 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, 3 महीने में शेयर 16.55 फीसदी और इस साल अब तक 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
दूसरी ओर, आहलूवालिया कॉन्ट्रैक्टर्स स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो यह इस साल अब तक 52 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 67 फीसदी और पिछले दो वर्ष में 160 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
01:37 PM IST