NHB का Q1 डाटा: देश के 43 शहरों में घर हुए महंगे, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत
NHB Q1FY24 Housing prices Data: हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के रेगुलेटर ने कहा कि NHB हाउसिंग प्राइस इंडेक्स के मुताबिक, होम लोन की ब्याज दरें अभी भी महामारी से पहले के लेवल से कम हैं.
NHB Q1FY24 Housing prices Data
NHB Q1FY24 Housing prices Data
NHB Q1FY24 Housing prices Data: देश के 43 शहरों में 2023-24 की पहली तिमाही में घर महंगे हुए हैं. वहीं सात शहरों में रेजिडेंशियल यूनिट्स के दाम घटे हैं. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने बुधवार को यह जानकारी दी. हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के रेगुलेटर ने कहा कि NHB हाउसिंग प्राइस इंडेक्स के मुताबिक, होम लोन की ब्याज दरें अभी भी महामारी से पहले के लेवल से कम हैं.
NHB के डाटा के मुताबिक, Q1FY24 के इस दौरान अहमदाबाद में प्रॉपर्टी की कीमतों में 9.1 फीसदी की ग्रोथ हुई. बेंगलुरु में 8.9 फीसदी और कोलकाता में 7.8 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) के मुताबिक, चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 फीसदी, दिल्ली में 0.8 फीसदी, हैदराबाद में 6.9 फीसदी, मुंबई में 2.9 फीसदी और पुणे में 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से जमा किए गए प्रॉपर्टी वैल्युएशन प्राइस के आधार पर 50 शहरों के HPI में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 फीसदी की सालाना ग्रोथ हुई. एक साल पहले यह आंकड़ा 7 फीसदी था. इस दौरान सबसे ज्यादा 20.1 फीसदी की ग्रोथ गुरुग्राम में रही. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट लुधियाना में (19.4 फीसदी) देखी गई.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
NHB के डाटा के मुताबिक, 50 शहरों में से 43 में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि 7 शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट आई. तिमाही आधार पर, 50 शहरों के इंडेक्स में पिछली तिमाही में 2.3 फीसदी की तुलना में इस तिमाही के दौरान 2.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST