चूक न जाएं मौका! दिल्ली, मुंबई समेत इन बड़े शहरों में खरीदें सस्ती प्रॉपर्टी, 28 अक्टूबर को ऑनलाइन लगाएं बोली
Bank of India Grand Mega E-Auction: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (BOI) आपके आशियाने के सपनों को पूरा करने लिए एक सुनहरा अवसर लाया है. बीओआई 28 अक्टूबर 2022 को एक ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन (Grand Mega E-Auction) करने जा रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी. (File Photo)
बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी. (File Photo)
Bank of India Grand Mega E-Auction: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में अपना एक घर का सपना सभी का होता है लेकिन प्रॉपर्टी की हाई कीमतों की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाता. सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (BOI) आपके आशियाने के सपनों को पूरा करने लिए एक सुनहरा अवसर लाया है. बीओआई 28 अक्टूबर 2022 को एक ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन (Grand Mega E-Auction) करने जा रहा है. इसमें आप कम कीमत में फ्लैट, दुकान और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ट्वीट कर दी ये जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट में कहा, "ई-नीलामी! सस्ती कीमतों पर आकर्षक संपत्तियां! प्रॉपर्टी डीटेल्स के लिए, कृपया उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें: https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx
200 से अधिक प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
बीओआई के इस Grand Mega E-Auction में करीब 200 से अधिक संपत्तियों की नीलामी होगी. इसमें ऑफिस स्पेस, कमर्शियल शॉप्स, फ्लैट/अपार्टमेंट्स/रेजिडेंशियल हाउस, इंडस्ट्रियल लैंड/ बिल्डिंग्स खरीदने का मौका मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
The Grand Mega E-Auction! Amazing properties now at affordable prices! For property details, please click the link mentioned: https://t.co/SYyMojqcx4 and https://t.co/EUs4YFoVXq#AmritMahotsav #BankofIndia pic.twitter.com/HpEQDZMkyW
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 26, 2022
BOI ने कहा, अभूतपूर्व दरों पर शानदार सम्पतियां खरीदने के अवसर का लाभ उठाएं. बैंक ऑफ इंडिया की अखिल भारतीय सम्पत्ति नीलामी में भाग लें जो कि बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और ऐसे अनेक शहरों में 28 जुलाई, 2022 को होने जा रही है.
यहां पाएं अधिक जानकारी
अगर आपको भी बैंक ऑफ इंडिया के इस ग्रैंड मेगा ई-ऑक्शन (BOI Grand Mega E-Auction) में भाग लेना है तो आप इन लिंक्स (https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3) पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो 7506871647/ 7506871749 पर कॉल कर सकते हैं.
03:54 PM IST