घर खरीदारों के लिए खुशखबरी! पश्चिम बंगाल में स्टाम्प ड्यूटी छूट की मियाद बढ़ी, अब जून 2024 तक रहेगी जारी
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टांप ड्यूटी में 2% की छूट और जमीन/संपत्ति के सर्किल रेट पर 10% की छूट दी है जो 30 जून, 2024 तक वैध है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) में छूट की मियाद को बढ़ा दी है. इसके अलावा, सर्किल रेट (Circle Rate) में 10 फीसदी छूट भी जारी रहेगा. मौजूदा राहत 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही थी. बढ़ी हुई छूट अब जून 2024 तक जारी रहेगी. पश्चिम बंगाल में स्टांप ड्यूटी में मौजूदा छूट से घर खरीदारों के लिए अपना घर खरीदना आसान हो जाएगा.
स्टाम्प ड्यूटी में 2% की कटौती
बता दें कि कोरोना काल में मकानों की रजिस्ट्री (House Registry) के लिए कुछ स्टाम्प ड्यूटी में कटौती का फैसला लिया गया था. पश्चिम बंगाल सरकार ने रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) में 2 फीसदी की कमी की थी.
ये भी पढ़ें- पेंशन से जुड़ी जरूरी खबर! EPFO ने दी बड़ी राहत, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टांप ड्यूटी में 2% की छूट और जमीन/संपत्ति के सर्किल रेट पर 10% की छूट दी है जो 30 जून, 2024 तक वैध है. घर खरीदारों के हित में, स्टैंप ड्यूटी पर 2% छूट और भूमि/संपत्ति के सर्किल रेट पर 10% छूट को अगले 9 महीने के लिए 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
09:49 PM IST