योगी सरकार ने बिजनेस करने वाली महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, स्टाम्प ड्यूटी में दी 100% छूट
आदेश के अनुसार, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र में स्टांप ड्यूटी में 100%, मध्य और पूर्वी यूपी में 75%, गौतम बुद्ध नगर में 50% और महिला उद्यमियों के लिए 100% छूट होगी.
हेरिटेज होटलों के विकास में भी बड़ी छूट का ऐलान. (Image- PTI)
हेरिटेज होटलों के विकास में भी बड़ी छूट का ऐलान. (Image- PTI)
PLEDGE Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिला उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन (PLEDGE) योजना के तहत प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने वालों और विकसित पार्कों में इंडस्ट्रियल लैंड खरीदने या पट्टे पर लेने वाली महिला उद्यमियों को स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) में 100% तक छूट देने की घोषणा की है. छूट की दर पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में 100%, मध्य और पूर्वी यूपी में 75% और गौतम बुद्ध नगर में 50% है.
सरकार ने सोलर एनर्जी यूनिट्स या प्रोजेक्ट्स, 5MW या ज्यादा की स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट्स और कमर्शियल लेअर या ब्रायलर फार्मों के लिए जमीन खरीदने या पट्टे पर देने के लिए 100% छूट भी अधिसूचित की है.
ये भी पढ़ें- बिना पैसे खर्च किए लाखों किसानों को मिलेगी ये खास सुविधा, फसल नुकसान की होगी भरपाई, जानिए सबकुछ
हेरिटेज होटलों के विकास में भी बड़ी छूट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में हेरिटेज होटलों के विकास के लिए भवन और संबंधित भूमि के खरीदारों को स्टांप ड्यूटी में 100% छूट का प्रावधान है, अगर दोनों संपत्तियों का मालिक एक ही व्यक्ति है. राज्य ने राज्य में सोलर एनर्जी यूनिट्स, सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स या सोलर एनर्जी पार्कों की स्थापना के लिए 100% स्टांप ड्यूटी छूट को भी अधिसूचित किया है.
33.50 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश
इस बीच, यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राप्त 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अधिसूचित 25 क्षेत्रीय नीतियों की स्थिति की समीक्षा की. शिखर सम्मेलन यहां 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें- KCC: मछली पालन, पशुपालन करने वालों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई
उन्होंने बताया कि सभी 25 सेक्टरों से संबंधित नीतियों को अधिसूचित किया गया है और अगस्त 2023 में प्रस्तावित ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- इस युवा किसान ने दिखा दी 'खेती-किसानी' की ताकत, हर महीने कर रहा ₹1.25 लाख की कमाई, आप भी लें सीख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST