'लोको पायलट को मिलते हैं हाई क्वालिटी टू स्टार होटल जैसे कमरे', राहुल गांधी के दावों पर रेलवे ने जारी किया वीडियो
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लोको पायलट के साथ वीडियो शेयर किया था. राहुल गांधी ने दावा किया था कि लोको पायलट को बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही है. इस बयान का अब पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने वीडियो मैसेज जारी कर खंडन किया है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था. साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया था कि लोको पायलट को गर्मी से खौलते केबिन में बैठ कर 16-16 घंटे काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही लोको पायलट के न काम के घंटों की कोई सीमा है और न ही उन्हें छुट्टी मिलती है.' इस पर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने नेता प्रतिपक्ष के इन दावों का खंडन किया है.
पश्चिम रेलवे के पीआरओ का बयान- 'लोको पायलट को मिलते हैं हाई क्वालिटी टू स्टार रूम'
पश्चिम रेलवे के CPRO विनीत अभिषेक ने X पर एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, 'भारतीय रेल अपने रनिंग स्टाफ जैसे लोको पायलट आदि का विशेष ख्याल रखती है. पश्चिम रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर मार्डन और फुली फर्निशड रनिंग रुम बनाए हैं, जिनमें कई साधन और सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, ताकि कर्मचारी समुचित आराम और विश्राम कर सकें. इन रनिंग रूम किसी भी हाई क्वालिटी टू स्टार होटल रूम्स के बराबर या उससे बेहतर होते हैं. पश्चिम रेलवे अपने रनिंग स्टाफ के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.'
भारतीय रेल अपने रनिंग स्टाफ जैसे लोको पायलट आदि का विशेष ख्याल रखती है।
— Western Railway (@WesternRly) July 8, 2024
पश्चिम रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर मार्डन और फुली फर्निशड रनिंग रुम बनाए हैं, जिनमें कई साधन और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, ताकि कर्मचारी समुचित आराम और विश्राम कर सकें।
पश्चिम रेलवे अपने रनिंग स्टाफ के… pic.twitter.com/2iPQTHw65J
राहुल गांधी ने शेयर किया था वीडियो, लिखा- 'पटरी से उतर गई है लोको पायलट की जिंदगी'
राहुल गांधी ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, 'नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में लोको पायलट की जिंदगी की गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. लोको पायलट को गर्मी से खौलते केबिन में बैठ कर 16-16 घंटे काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिनके भरोसे करोड़ों जिंदगियां चलती हैं, उनकी अपनी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. '
नरेंद्र मोदी की सरकार में लोको पायलट्स के जीवन की रेल पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2024
गर्मी से खौलते केबिन में बैठ कर लोको पायलट्स 16-16 घंटे काम करने को मजबूर हैं।
जिनके भरोसे करोड़ों ज़िंदगियां चलती हैं, उनकी अपनी ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं रह गया है।
यूरिनल जैसी बेसिक… pic.twitter.com/nwiG72cBv7
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,‘यूरिनल’ जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित लोको पायलट के न काम के घंटों की कोई सीमा है और न ही उन्हें छुट्टी मिलती है। इस कारण वे शारीरिक और मानसिक रूप से टूट कर बीमार हो रहे हैं.’ ऐसे हालात में लोको पायलट से ट्रेन चलवाना उनकी और यात्रियों की जान को जोखिम में डालना है. गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन लोको पायलट के अधिकारों और कामकाजी हालात को बेहतर किए जाने के लिए संसद में आवाज उठाएगा.
09:20 PM IST