Western Railway: पश्चिम रेलवे लाइन पर 4 फरवरी को मेगा ब्लॉक, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Western Railway: पश्चिम रेलवे पर रविवार यानी 4 फरवरी को रेलपथ, सिगनलिंग और ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के कारण मेगा ब्लॉक का ऐलान किया गया है.
Western Railway: पश्चिम रेलवे लाइन पर 4 फरवरी को मेगा ब्लॉक, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Western Railway: पश्चिम रेलवे लाइन पर 4 फरवरी को मेगा ब्लॉक, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Western Railway: पश्चिम रेलवे पर रविवार यानी 4 फरवरी को रेल पथ, सिगनलिंग और ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के कारण मेगा ब्लॉक का ऐलान किया गया है. अगर आप इस लाइन पर यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले रेलवे ऐप या रेलवे की साइट पर जाकर ट्रेन की लिस्ट चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैंसिल और देरी चलने वाले ट्रेनों की लिस्ट.
इस रूट पर लगेगा पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक
पश्चिम रेलवे द्वारा रेल पथ, सिगनलिंग और ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु रविवार, 4 फरवरी, 2024 को बोरीवली एवं अंधेरी स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर तथा गोरेगांव एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा. रेलवे की सूचना के अनुसार, रविवार, 4 फरवरी, 2024 को 10:00 बजे से 15:00 बजे तक बोरीवली और अंधेरी स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर और गोरेगांव एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा.
अप और डाउन उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को बोरीवली- अंधेरी के बीच अप धीमी लाइन पर और डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को अंधेरी/गोरेगांव-बोरीवली स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइन पर परिचालन किया जाएगा. इसके कारण कुछ अप और डाउन उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ बोरीवली और अंधेरी ट्रेनों को गोरेगांव तक हार्बर लाइन पर चलाया जाएगा.इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें.
इस रूट पर कम किए जाएंगे स्लीपर कोच
7 फरवरी, 2024 से पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन से एक थर्ड एसी और दो स्लीपर कोच कम किये जाएंगे. पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के पोरबंदर स्टेशन के पीट लाईन पर ब्लॉक लिये जाने के कारण रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 19016 / 19015 पोरबंदर-दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के प्राइमरी मेंटेनेंस को अस्थाई तौर पर पोरबंदर से मुंबई सेंट्रल टर्मिनस शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है.
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं संपर्क
यह निर्णय दादर स्टेशन से 06.02.2024 से और पोरबंदर स्टेशन से 07.02.2024 से अगले आदेश प्राप्त होने तक लागू रहेगा. मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के पीट लाईन की क्षमता मात्र 17 कोच की है, जबकि पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन में 20 कोच हैं. इस कारण से उपरोक्त ट्रेन से एक थर्ड एसी और दो स्लीपर कोच कम किये जाएंगे. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है. इस ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
03:00 PM IST