Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल को भी मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कोलकाता से सिलीगुड़ी के बीच भरेगी रफ्तार
Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल को बहुत जल्द एक वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. राज्य में कोलकाता से सिलीगुड़ी के बीच यह ट्रेन चलने वाली है.
Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी चलने वाली है. दार्जलिंग के सांसद राजू बिस्टा (Raju Bista) ने सोमवार को बताया कि कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ने के लिए रेलवे जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को चलाने वाली है. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए, बिस्टा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन को उत्तर बंगाल शहर सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से जोड़ेगी.
पश्चिम बंगाल में चलेगी वंदे भारत ट्रेन
भाजपा सांसद बिस्टा ने कहा कि सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) लॉन्च होने पर लोग अपने डेस्टिनेशन तक तेजी से पहुंच सकेंगे. इससे क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय शुरू होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
2019 में शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन
भारत ने 2019 में अपनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च की. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई द्वारा विकसित ट्रेन में एक बुद्धिमान ब्रेकिंग सिस्टम है, जो बेहतर त्वरण और मंदी को सक्षम करता है. वंदे भारत ट्रेन के सभी कोच ऑटोमैटिक ट्रेन, GPS बेस्ड ऑडियो-विजुअल पैसेंजर इंफॉरमेशन, ऑनबोर्ड वाई-फाई और आरामदायक सीटें हैं. इसके साथ ही ट्रेन में घूमनेवाली कुर्सियां हैं.
वंदे भारत ट्रेन की सिक्योरिटी के ₹264 करोड़ का प्रोजेक्ट
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से लगातार मवेशियों के टकराने के मामलों ने रेलवे को परेशान कर रखा है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने जा रही है, ताकि जानवरों को पटरियों पर भटकने से रोका जा सके.
वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को मवेशियों और जानवरों से टकराने से बचाने के लिए 620 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बाड़ लगाने की योजना है, जिसके निर्माण के लिए टेंडर मंगाए गए हैं. इसमें रेलवे के 264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
01:52 PM IST