Vande Bharat Express: कर्नाटक को मिलने जा रही है तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल, रूट मैप
Vande Bharat Express Train: हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर से चलने के लिए तैयार है. पीएम मोदी 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
Vande Bharat Express Train: हैदराबाद और बेंगलुरु 25 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) से जुड़ने के लिए तैयार हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को दिल्ली से हरी झंडी दिखाने वाले हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक परिचालन अगले दिन शुरू होगा. केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी काचीगुडा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
क्या है नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) दोनों टेक हब के बीच 609 किमी की दूरी आठ घंटे 30 मिनट में तय करेगी. ट्रेन नं. 20703 काचीगुडा-यशवंतपुर सुबह 5.30 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी और महबूबनगर, कुरनूल, अनंतपुर, धर्मावरम और हिंदूपुर में ठहराव के साथ दोपहर 2 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
वापसी यात्रा पर, ट्रेन नं. 20704 यशवन्तपुर-काचीगुड़ा, यशवन्तपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:15 बजे काचीगुडा पहुंचेंगे.
विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 सितंबर को नौ वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर सकते हैं. इनमें विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत भी शामिल है.
ये ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन संचालित की जाएगी. यह विजयवाड़ा से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर और रेनिगुंटा में ठहराव के साथ दोपहर 12.10 बजे चेन्नई पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन चेन्नई से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे विजयवाड़ा पहुंचेंगे.
नई वंदे भारत में मिलेंगी ये सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) में यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए कई नई सुविधाओं को शामिल किया गया है. वर्तमान में, भारतीय रेलवे में 25 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. दक्षिण मध्य रेलवे में दो जोड़ी ट्रेनें 120 प्रतिशत संरक्षण के साथ सफलतापूर्वक चल रही हैं. ये ट्रेनें हैं सिकंदराबाद-तिरुपति-सिकंदराबाद और सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:58 PM IST