भोपाल से अब दिल्ली दूर नहीं... मध्य प्रदेश को मिल गई पहली वंदे भारत ट्रेन, 1 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Train: मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. 1 अप्रैल को पीएम मोदी भोपाल से दिल्ली के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत तेजी से अपना नेटवर्क फैला रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी 10 वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरती है. वहीं जयपुर से दिल्ली, चेन्नई, कोयम्बटूर, जम्मू कश्मीर आदि के रूट पर भी बहुत जल्द इसके आने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश को भी इसकी पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलने वाली है. एमपी के भोपाल से लेकर नई दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 अप्रैल को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
भोपाल पहुंच गई वंदे भारत ट्रेन
मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है. यह ट्रेन रानी कमलापति (RKMP) से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी.
अब दिल्ली दूर नहीं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मध्य प्रदेश को मिली इस वंदे भारत ट्रेन के आ जाने से भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी और कम समय में पूरी हो जाएगी. ये वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी. वहीं, वापसी में इस ट्रेन को 7.50 घंटे का समय लगना है. बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस को इस दूरी को पूरा करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. इसका मतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ये सफर पूरा करने में 1 घंटे 5 मिनट कम समय लेगी.
यहां भी आ रही है वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) बहुत जल्द आने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर चलेगी, जिसके बाद दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ट्रैक में कुछ मामूली बदलाव किए जाने हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि ये 10 अप्रैल से पहले कभी भी आ सकती है. इसके अलावा पीएम मोदी 8 अप्रैल को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) की सौगात देने वाले हैं. ये ट्रेन चेन्नई से कोवई (कोयम्बटूर) के बीच दौड़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:57 PM IST