Vande Bharat Express Train: सिकंदराबाद-विजयवाड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी 6ठी ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत
6th Vande Bharat Express Train: रिपोर्ट्स की माने तो ये 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलेगी, यानी कि ये ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की दूरी को कम करेगी.
6th Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे के बेड़े में जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुड़ने वाली है. ये एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और अबतक देश में 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. ये नई वंदे भारत 6ठी ट्रेन होगी, जो भारतीय रेलवे के बेड़े में जुड़ने जा रही है. इससे पहले जो ट्रेनें चल रही हैं वो हैं - नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-चंड़ीगढ़-उना वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-अहमदाबाद-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस. रिपोर्ट्स की माने तो ये 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलेगी, यानी कि ये ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की दूरी को कम करेगी.
Secunderabad Vijayawada Vande Bharat Express Train Timing
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी. रिपोर्ट की माने तो नए साल से इसका संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तक इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की साफ तारीख सामने नहीं आई है. एक बार ट्रैक अपग्रेशन का काम पूरा जाए, उसके बाद रेलवे अधिकारियों की ओर से आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
दक्षिण भारत की दूसरी ट्रेन होगी
बता दें कि सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ये 6ठी ट्रेन साउथ सेंट्रल रेलवे की पहली और दक्षिण भारत की दूसरी ट्रेन होगी. बता दें कि नवंबर महीने में दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था, जो चेन्नई से मैसूर के बीच चलती है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय से अप्रूवल मिल चुका है. वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की बात कही है. बता दें कि जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद से सांसद हैं.
विशाखापट्टनम तक चल सकती है ये ट्रेन
रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलने वाली ये 6ठी ट्रेन आने वाले समय में विशाखापट्टनम तक चल सकती है. इस रूट का विस्तार फरवरी 2023 में शुरू किया जाएगा. इसके अलावा सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के सामने रखा है.
10:26 AM IST