Vande Bharat पर फिर चले ईंट-पत्थर, अब इस जगह को बनाया गया निशाना; पांचवी घटना
Vande Bharat express stone pelting: इस बार पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. यहां जानिए पूरा मामला.
Vande Bharat express stone pelting: देश की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में से एक है वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इस ट्रेन पर लोगों का काफी भरोसा है. लेकिन कुछ समय से इस पर पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि निराश कर देने वाली हैं. बता दें, इस बार पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के फरक्का के पास मुर्शिदाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस पथराव में ट्रेन की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए. पथराव में किसी की घायल होनो की सूचना फिलहाल नहीं है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कौशिक मित्रा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच की जाएगी, जांच के आदेश दिए गए हैं.’
यहां देखें वीडियो
#WATCH | West Bengal: Stones pelted at Vande Bharat Express near Farakka last evening; visuals from Howrah station
— ANI (@ANI) March 11, 2023
This is a very unfortunate incident. It will be investigated. An inquiry has been ordered to investigate it: Kausik Mitra, CPRO, Eastern Railway pic.twitter.com/vUofDaTOgh
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की पहली घटना सामने आई हो. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जनवरी 2023 में दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों पर पथराव हुआ था. इस पथराव में भी ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. इससे पहले पथराव की घटना मालदा के पास हुई थी. यहां हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वहीं सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पथराव की घटना हो चुकी है. उस समय वह तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से गुजर रही थी. पथराव के बाद एक खिड़की का शिशा क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि इस पथराव में भी कोई घायल नहीं हुआ था.
PM Modi ने बीते साल किया था उद्घाटन
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले साल 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही इसपर पथराव की घटना सामने आई थी. इसके बाद बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज जिले में भी इस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 AM IST