Vande Bharat Express: पांच दिन में आ गई 3 नई वंदे भारत, आखिर ऐसा क्या खास है इसमें कि हर तरफ है इसकी डिमांड
Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या खास है इन वंदे भारत ट्रेन में कि इसकी लगातार डिमांड बढ़ रही है.
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगार देते हुए राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पिछले पांच दिन में ये तीसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है. लॉन्च होने के बाद से ही देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर स्पीड के अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में ऐसे क्या खास फीचर्स हैं, जिसके कारण लोगों में इसे लेकर काफी डिमांड बनी हुई है.
पीएम मोदी ने की तारीफ
इसे लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत, भारतीय रेलवे के इतिहास की वो पहली ट्रेन है, जिसने बिना एक्स्ट्रा इंजन की सहायता के सह्याद्रि घाट की ऊंची चढ़ाई पूरी की. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इंडिया फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट की भावना समृद्ध करती है. वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुकी है. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी.
#VandeBharat भारतीय रेल के इतिहास की वो पहली ट्रेन है, जिसने बिना किसी अतिरिक्त इंजन के सह्याद्री घाट की चढ़ाई पूरी कर दी: माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#VandeBharatExpress pic.twitter.com/d9scYc0s1K
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 12, 2023
हाई स्पीड OHE पर चलने वाली देश की पहली वंदे भारत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन है. दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए एक अलग तरह के पेंटोग्राफ की जरूरत थी. वंदे भारत एक्सप्रेस में हर दूसरी बोगी की छत पर एक पेंटोग्राफ होता है, लेकिन दिल्ली-जयपुर रूट पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है. इसलिए चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए लंबे पेंटोग्राफ बनाने पड़े. यानि यह अब तक चलाई गई 14 वंदे भारत एक्सप्रेस से इस मायने में अलग होगी. यह राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
आपणी वंदे भारत!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 12, 2023
To enhance the passenger experience and comfort, the Ajmer- Delhi Cantt. #VandeBharat is a yardstick of quality in enhancing passenger safety.#VandeBharatExpress pic.twitter.com/MUb0yyQ7TL
360 डिग्री घूमने वाली सीट और अत्याधुनिक एयरकंडीशनिंग सिस्टम
वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के लिए बहुत सारी सहुलियत साथ लेकर आई. इसलिए यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में खास है. यह ट्रेन वाईफाई, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें, स्वचालित जलवायु नियंत्रण एयर कंडीशनिंग, व्यक्तिगत चार्जिंग सॉकेट इत्यादि सुविधा से सुसज्जित है.
कवच (टक्कर रोधी प्रणाली) एवं अत्याधुनिक आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त
‘कवच’ (टक्कर रोधी प्रणाली) ने स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम की शुरुआत की. यह प्रणाली ट्रेन को दुर्घटना से बचाने में कामयाब है. ‘कवच’ के परीक्षण ने साबित कर दिया है कि यह लोकोमोटिव को 380 मीटर की दूरी पर रोकने में सक्षम है. साथ ही, यह ट्रेन को रेड सिग्नल होने पर स्वयं ही रोक देगी क्योंकि ‘कवच’ के जरिए ट्रेन स्वचालित रूप से ब्रेक लगाने में सक्षम है.
राजस्थान को मिलेंगी ये सुविधाएं
राजस्थान को मिली इस नई वंदे भारत ट्रेन से राज्य के पर्यटन सेक्टर और राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की ऐसी ही कई प्रमुख विशेषताएं हैं जिनके बारे में जानकारी रखना हमारे लिए अहम साबित हो सकता है. खासतौर से इस रूट पर यात्रा करने वालों और पर्यटन के लिहाज इस ओर रुख करने वालों के लिए तो यह जानकारी और भी दिलचस्प रहेगी.
India’s 15th #VandeBharat train, the Ajmer-Delhi Cantt. #VandeBharatExpress will provide an additional spur to religious tourism and act as a boon to industries in the region. pic.twitter.com/6HfOsiP2Q4
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 12, 2023
कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो सबसे पहली और अहम जानकारी यह है कि यात्रियों को इस ट्रेन की नियमित सेवा अजमेर–दिल्ली छावनी के बीच प्राप्त होगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में रुकेगी. हालांकि आज पहली बार चल रही ये ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच ही चलेगी. इसके पश्चात यह ट्रेन नियमित रूप से अजमेर–दिल्ली छावनी के बीच चलेगी. बुधवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सेवा में उपलब्ध रहेगी.
5 घंटे 15 मिनट में होगा अजमेर से दिल्ली कैंट का सफर, 60 मिनट की होगी बचत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. बता दें, इसी रूट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए करीब 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.
राजस्थान में धार्मिक पर्यटन और उच्च शिक्षा को बढ़ावा
यह ट्रेन राजस्थान में धार्मिक पर्यटन और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगी. दिल्ली से तीर्थ नगरी पुष्कर की बेहतर कनेक्टिविटी होने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ट्रेन के जरिए पुष्कर, अजमेर शरीफ और जयपुर सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. ज्ञात हो, आज उद्घाटन के दिन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में 500 से ज्यादा स्कूली छात्रों को मुफ्त यात्रा करने का मौका दिया गया है.
औद्योगिक क्षेत्र किशनगढ़ व ब्यावर तथा स्मार्ट सिटी अजमेर में आर्थिक विकास को बढ़ावा
केवल इतना ही नहीं इस वंदे भारत एक्सप्रेस की मदद से औद्योगिक क्षेत्र किशनगढ़ व ब्यावर तथा स्मार्ट सिटी अजमेर में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब हो भारत की वर्तमान जनसंख्या का लगभग 31% शहरों में बसता है और इनका सकल घरेलू उत्पाद में करीब 63% (जनगणना 2011) का योगदान हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक शहरी क्षेत्रों में भारत की आबादी का 40% इन शहरों रहेगा और भारत के सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 75% का हो जाएगा. इसके लिए भौतिक, संस्थागत, सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास की आवश्यकता है.
ये सभी जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं लोगों और निवेश को आकर्षित करने, विकास एवं प्रगति के एक गुणी चक्र की स्थापना करने में महत्वपूर्ण हैं. स्मार्ट सिटी का विकास इसी दिशा में एक कदम है. स्मार्ट सिटी मिशन स्थानीय विकास को सक्षम करने और प्रौद्योगिकी की मदद से नागरिकों के लिए बेहतर परिणामों के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने तथा आर्थिक विकास को गति देने हेतु भारत सरकार द्वारा एक अभिनव और नई पहल है. सरकार इसी दिशा में तेजी से काम कर रही है और भारत की स्मार्ट सिटी को वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से विकास की नई गति प्रदान कर रही है. इससे न केवल स्मार्ट सिटी अजमेर के विकास में तेजी आएगी बल्कि औद्योगिक क्षेत्र किशनगढ़ व ब्यावर का भी विकास होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:31 PM IST