देश के करोड़ों रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! जनरल ट्रेन टिकट खरीदना हुआ पहले से आसान, जानें क्या है नया नियम
Train Ticket New Rule: ट्रेन का जनरल टिकट खरीदने वाले करोड़ों पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिल गई है. रेलवे ने इसके बड़े नियम को बदल दिया है.
Train Ticket New Rule: देश में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी का आपके ऊपर बड़ा असर पड़ता है. रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले अपने करोड़ों पैसेंजर्स को राहत देते हुए नया नियम पेश किया है, जिसमें जनरल टिकट की पेमेंट के लिए भी डिजिटल QR कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप UPI के जरिए भी जनरल ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं. देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ये सर्विस शुरू हो चुकी है.
बदल गया ट्रेन टिकट का ये नियम
रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने फैसला किया है कि अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन टिकट की सुविधा मिलेगी. ये सर्विस लोगों के लिए 1 अप्रैल, 2024 से शुरू हो चुकी है.
जनरल टिकट की होगी ऑनलाइन पेमेंट
रेलवे की इस नई सर्विस में लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है.
आम आदमी को होगा फायदा
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
रेलवे के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने से डेली टिकट काउंटर पर जनरल टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगा. इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय बचेगा. डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिलेगा, जो कि पूरी तरह से ट्रांसपरेंसी को भी बढ़ावा देगा.
07:25 PM IST