दिवाली से पहले यात्रियों को झटका, 10 दिन तक ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
Train Route Divert, Short Terminate: रेलवे ने दिवाली से पहले यात्रियों को झटका दिया है. 27 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. साथ ही कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. चेक करें शेड्यूल.
Train Route Divert, Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली से पहले कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए गए थे. साथ ही शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया था. अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है. साथ ही पश्चिम रेलवे के मुम्बई मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर नान इण्टरलॉक कार्य होने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन तथा एक्सटेंशन किया जाएगा.
Train Route Divert, Short Terminate: रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस होगी शॉर्ट टर्मिनेट, वापी में करेगी यात्रा समाप्त
रामनगर से 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी वापी से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी. रामनगर से 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी बोरीवली से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Train Route Divert, Short Terminate: दादर से चलाई जाएगी बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
बांद्रा टर्मिनस से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05.00 बजे चलाई जायेगी. बांद्रा टर्मिनस से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05.00 बजे चलाई जायेगी. बांद्रा टर्मिनस से 02 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05.00 बजे चलाई जायेगी.
Train Route Divert, Short Terminate: छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस के रूट्स में हुआ बदलाव
छपरा से 28 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्व में छपरा के स्थान पर सीवान से चलाये जाने की सूचना जारी की गई थी. अब यह गाड़ी 28 अक्टूबर,2023 को छपरा से अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी. शालीमार से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी- शाहगंज- अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
Train Route Divert, Short Terminate: दिवाली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
पूर्व में जारी की गई सूचना के अनुसार अमृतसर से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15232 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस के स्थान पर 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कसानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मुंबई सेंट्रल से 08, 15, 22, 29 नवंबर 2023 को एवं काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 नवंबर,2023 को किया जायेगा.
03:53 PM IST