यूपी,बिहार की ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, कई गाड़ियों का बदला टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव
Train Route Divert and Regulate: लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी के काम के कारण 21 से 24 जून,2024 तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 25 तथा 26 जून,2024 को नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन और रेगुलेट किया गया है.
Train Route Divert and Regulate: यात्रीगण ध्यान दें! यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु 21 से 24 जून,2024 तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 25 तथा 26 जून,2024 को नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वह शेड्यूल देखने के बाद ही अपनी बुकिंग करें.
Train Route Divert and Regulate: छपरा-आनंद विहार टर्मिनस गाड़ी का रूट डायवर्ट, देख 25 और 26 जून का शेड्यूल
छपरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी. बरौनी से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी.
Train Route Divert and Regulate: दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का रूट डायवर्ट, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- दरभंगा से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी.
- नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा- बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी.
- गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती- गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
- गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी.
- छपरा से 25 जून,2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाडी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी.
- गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी.
- बड़ोदरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-गोमतीनगर के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी. मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नही रूकेगी. इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग 18.15 बजे पहुंचकर 18.25 बजे छूटेगी तथा गोमतीनगर 19.10 बजे पहुंचेगी.
- गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमतीनगर-ऐशबाग- मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा,बाराबंकी, लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी. इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी गोमतीनगर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा ऐशबाग 10.15 बजे पहुंचकर 10.25 बजे छूटेगी.
Train Route Divert and Regulate: इन गाड़ियों को किया जाएगा रेगुलेट, चेक करें शेड्यूल
- आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से 21 जून,2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 22 जून,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- एर्नाकुलम से 22 जून,2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 25 जून,2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- काठगोदाम से 25 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- छपरा से 26 जून,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस छपरा से 145 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- कोचुवेली से 19 जून,2024 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
अमृतसर से 21 एवं 22 जून,2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून,2024 को चलने वाली 15326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. काठगोदाम से 24 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में
45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
07:45 PM IST