Train Reschedule: तीन दिन तक इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, एक से दो घंटे तक लेट चलेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Train Reschedule and Route Divert: लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. वहीं, कई ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. जानिए क्या है ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
Train Reschedule Route Divert List: पश्चिम रेलवे द्वारा SBC-JTJ सेक्शन में लाइन ब्लॉक और दूसरे इंजीनियरिंग काम के कारण कई ट्रेन के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें एक से दो घंटे देरी से भी चलेगी. KSR बेंगलुरु-कन्याकुमारी कन्याकुमारी एक्सप्रेस, चमराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन और साईनगर शिरडी- एमजीआर और चमराजनगर-तिरुपति एक्सप्रेस की रूट्स और टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है.
तीन दिन तक डाइवर्ट रहेंगे रूट्स
DRM बेंगलुरु के ट्वीट के मुताबिक बेंगलुरु से कन्याकुमारी जाने वाली KSR बेंगलुरु-कन्याकुमारी कन्याकुमारी एक्सप्रेस (16526) का रूट दो अप्रैल, तीन अप्रैल और सात अप्रैल को डायवर्ट होगा. ट्रेन बेंगलुरु कैंट, बैयापनहल्ली, होसुर, ओमालुर, सालेम रूट्स से चलेगी. इसके अलावा ये ट्रेन कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड मालूर, बंगारापेट, कुप्पम और तिरुपत्तुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा दो अप्रैल को चलने वाली चमाराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस (16219) की टाइमिंग्स में एक घंटे का बदलाव होगा.
PASSENGERS KIND ATTENTION PLEASE :
— DRM Bengaluru (@drmsbc) March 26, 2023
DIVERSION/RESCHEDULE/REGULATION OF TRAINS :
Due to Line Block/Engineering works at SBC - JTJ Section@SWRRLY @SrDCM_Bengaluru @srdomsbc pic.twitter.com/YlijuJjzyi
इन ट्रेन्स की टाइमिंग्स में होगा बदलाव
दो अप्रैल 2023 को चलने वाली चमराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन (16219) की टाइम में परिवर्तन होगा. एक दिन तक ट्रेन की टाइमिंग्स एक घंटे रीशेड्यूल होगी. 31 मार्च 2023 को चलने वाली साईनगर शिरडी- एमजीआर (22602) की ट्रेन मुलानुर में एक घंटे तक रुकेगी. तीन अप्रैल और सात अप्रैल 2023 को चलने वाली चमराजनगर-तिरुपति एक्सप्रेस (16219) दो दिन तक 45 मिनट तक रास्ते में रेगुलेट होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यशवंतपुर- मेंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस भी दो घंटे देरी से चलेगी. ये ट्रेन पहले 26 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर चलने वाली थी. अब ये 27 मार्च 2023 को रात दो बजे से चलेगी.
04:03 PM IST