ईद पर घर जाने वाले पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र, गुजरात की ये ट्रेनें हैं कैंसिल, देखें अपनी गाड़ी का हाल
Train Cancelled Today: वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को कुई ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं, वहीं कई सारी गाड़ियों के शेड्यूल में बदलाव हो रहा है. ऐसे में अगर आपको भी ईद के मौके पर ट्रैवल करना है तो अभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लें.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Train Cancelled Today: देश में हर दिन करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों (Indian Railways) से सफर करते हैं, ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आम लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. ईद के मौके पर 10 और 11 अप्रैल, 2024 को अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपको ये खबर जरूर जाननी चाहिए. पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने बताया कि वडोदरा मंडल के वडोदरा-गैरतपुर सेक्शन के कणजरी बोरीयावी और उत्तरसंडा स्टेशनों के बीच डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे के किमी 443/5-6 पर स्टील ट्रस ब्रिज (1X100M) निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के चलते अहमदाबाद मंडल से चलने/होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी.
10 अप्रैल को कैंसिल होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 09495 बडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-बडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19035 बडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
11 अप्रैल को कैंसिल होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19035 बडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
10 और 11 अप्रैल 2024 को आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन वड़ोदरा और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19034 अहमदाबाद-बलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस बडोदरा स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-बडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22959 वड़ोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस वडोदरा के स्थान पर अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा यह ट्रेन बड़ोदरा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों को बदला समय
- 08 अप्रैल 2024 को गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नं 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 03 घंटे 50 मिनट रेगुलेट होगी.
- 09 अप्रैल 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नं 22718 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस 03 घंटे 50 मिनट रेगुलेट होगी.
- 10 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नं 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट होगी.
- 10 अप्रैल 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन नं 16533 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट होगी.
- 10 अप्रैल 2024 को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नं 12477 जामनगर-श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी.
- 10 अप्रैल 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नं 20967 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस 03 घंटे 45 मिनट रेगुलेट होगी.
- 10 अप्रैल 2024 को वाराणसी से चलने वाली ट्रेन नं 22467 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 03 घंटे रेगुलेट होगी.
- 11 अप्रैल 2024 को गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन नं 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वन्दे भारत एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी.
- 11 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नं 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस 15 मिनट रेगुलेट होगी.
- 11 अप्रैल 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन नं 16507 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 01घंटे 05 मिनट रेगुलेट होगी.
- 11 अप्रैल 2024 अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नं 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 01घंटे 25 मिनट रेगुलेट होगी.
- 09 और 12 अप्रैल 2024 को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस 01घंटे 30 मिनट रेगुलेट होगी.
Written By:
कुमार सूर्या
Updated: Tue, Apr 09, 2024
03:21 PM IST
03:21 PM IST
नई दिल्ली