Train Cancelled: भारी बारिश की वजह से रेलवे ने कैंसिल की 20 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Train Cancelled: भारी बारिश की वजह से पूर्व रेलवे ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
पूर्व रेलवे ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. (फाइल फोटो: DNA)
पूर्व रेलवे ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. (फाइल फोटो: DNA)
Train Cancelled: देश के कई इलाके भारी बारिश से बेहाल हैं. लगातार बारिश से कई जगह सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश और कई जगह पानी आ जाने की वजह से रेलवे को भी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं. पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने भी हावड़ा इलाके में कुछ जगह पानी जमा होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि रविवार (01 अगस्त, 2021) के लिए इन 23 ट्रेनें को रद्द किया जा रहा है.
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 31, 2021
कैंसिल की गईं ट्रेनें
-02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल
-02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल
-03045 हावड़ा-रामपुर हाट स्पेशल
-03465 हावड़ा-मालदा टाउन स्पेशल
-03002 सिउड़ी-हावड़ा- स्पेशल
-03054 राधिकपुर-हावड़ा स्पेशल
-03015 हावड़ा-भागलपुर स्पेशल
-03016 भागलपुर-हावड़ा स्पेशल
-03071 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल
-02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर (टर्मिनल) स्पेशल
-03046 रामपुर हाट-हावड़ा स्पेशल
-02341 हावड़ा-आसनसोल स्पेशल
-03034 कटिहार-हावड़ा स्पेशल
-03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल
-03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल
-02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल
-03001 हावड़ा-सिउरी स्पेशल
-03012 मालदा टाउन-हावड़ा स्पेशल
-03017 हावड़ा-आजिमगंज स्पेशल
-03028 आजिमगंज-हावड़ा स्पेशल
-03053 हावड़ा-राधिकपुर स्पेशल
-03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल
-03346 मालदा टाऊन-हावड़ा स्पेशल
ये ट्रेन भी की गई रद्द
ट्रेन नं. 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल 4 अगस्त 2021 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
11:27 AM IST