माइचौंग चक्रवात तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
Cyclone Michaung: मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को भारी वर्षा की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है.
माइचौंग चक्रवात तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
माइचौंग चक्रवात तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
Cyclone Michaung: मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को भारी वर्षा की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान 'माइचोंग' (Cyclone Michaung) के कारण 4 दिसंबर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. इस तूफान के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है. इस वजह से तिरुवल्लुर जिले में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके कारण चक्रवात 'माइचोंग' के मद्देनजर 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्र के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
चक्रवात 'माइचोंग' के मद्देनजर 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्र के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है: पुडुचेरी सरकार pic.twitter.com/fOWVxAQrh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
माइचौंग” चक्रवात तूफान के कारण कई ट्रेनें कैंसिल
चक्रवाती तूफान 'माइचोंग' के कारण रेलवे ने कई ट्रनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि तूफान के कारण रेल सेवाएं रद्द रहेगी. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में आगामी चक्रवात 'माइचोंग' को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार आगामी चक्रवात 'माइचोंग' को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द की जा रही है.
Passengers Please Note:
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) December 2, 2023
Cancellation of Trains in View of #CycloneMichaung pic.twitter.com/RjI1X4hXAg
यहां चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 12968, जयपुर - चेन्नई एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 03.12.23 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12967, चेन्नई - जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 05.12.23 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी - भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 04.12.23 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22673, भगत की कोठी - मन्नारगुडी एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 07.12.23 को रद्द रहेगी.
Cancellation of trains due to Cyclone MICHAUNG.#Cyclone #Michaung pic.twitter.com/haHYjcWsiu
— East Central Railway (@ECRlyHJP) December 2, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन जगहों पर स्कूल रहेंगे बंद
तूफान को देखते हुए सभी स्कूल बंद रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों का हिस्सा है. प्रशासन ने आईएमडी की भविष्यवाणी के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर गहरा दबाव अगले 24 घंटों में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और नेल्लोर और के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मछलीपट्टनम को छूने वाले चक्रवाती तूफान की अधिकतम गति 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक होने की संभावना है. जिले के 25 मंडलों में से सात मंडलों में चक्रवात का असर दिखेगा.
मछुआरों को समुद्र किनारे जाने से किया गया मना
आईएमडी की सलाह के बाद, 63 गांवों में मछुआरों को 1 से 6 दिसंबर तक छह दिनों के लिए समुद्र, नदी या बैकवाटर में नहीं जाने के लिए कहा गया है, और किसानों को तुरंत परिपक्व फसलों की कटाई करने के लिए कहा गया है. जिले में 3.74 लाख एकड़ में धान उगाया गया है और इसमें से अधिकांश कटाई के चरण में है. आईएमडी ने स्कूलों में नियंत्रण केंद्र और लोगों के रहने के लिए तैयार किया है. प्रशासन ने स्थिति खराब होने की स्थिति के लिए भोजन के पैकेट, पानी, दवाएं और प्रावधानों का भी स्टॉक कर लिया है.
08:38 PM IST