यात्रीगण ध्यान दें! मार्च के पहले हफ्ते आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, होली से पहले इस ट्रेन का बदला टाइम टेबल
Train Cancellation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! मार्च के पहले हफ्ते में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रूट्स बदले गए हैं.
Train Cancellation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खण्ड पर इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक, नाॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण मार्च के पहले हफ्ते कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. वहीं, कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12807/12808 विशाखपट्टणम-हज़रत निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस के मथुरा जंक्शन पर समय में संशोधन किये जाने का निर्णय लिया गया है.
Train Cancellation and Route Divert: बलिया-शाहगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन होगी कैंसिल, चेक करें लिस्ट
बलिया से 01 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. शाहगंज से 02 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.बलिया से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. शाहगंज से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Train Cancellation and Route Divert: अजमेर से चलने वाली ये होगी ट्रेन कैंसिल, इन ट्रेन्स का रूट होगा डायवर्ट
दोहरीघाट से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05477 दोहरीघाट-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मऊ से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05478 मऊ-दोहरीघाट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. अजमेर से 26 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-इंदारा-फेफना-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव बलिया स्टेशन पर नहीं होगा.
- किशनगंज से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव मऊ एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर नहीं होगा.
- छपरा से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा-मऊ शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, मुहम्दाबाद, सठियावं, आजमगढ़, सरायमीर एवं खोरासन रोड स्टेशनों पर नही होगा.
- वाराणसी सिटी से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-इंदारा-फेफना-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- गाजीपुर-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर एवं फेफना स्टेशनों पर नही होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 फरवरी 2024 को मथुरा जंक्शन दोपहर 3.45 पर आएगी और 03.50 बजे रवाना होगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम 26 फरवरी 2024 को मथुरा जंक्शन सुबह 08.20 बजे आएगी और पांच मिनट रुकने के बाद 08.25 बजे रवाना होगी.
03:32 PM IST