Train Cancellation list: एक-दो नहीं इस दिन रद्द रहेगी 18 ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट, जानिए क्या है कारण
Train cancellation full list: आदिवासी और कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन के कारण करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनो को रद्द किया गया है. यहां पर सात अप्रैल को रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
Train Cancellation and route divert full list: आदिवासी और कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन के कारण बंगाल और झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. वहीं कई ट्रेन के रूट्स पर भी इस आंदोलन का असर पड़ा है. डीआरएम धनबाद ने ट्वीट कर बताया है कि कई मेमू एक्सप्रेस, एक्सप्रेस ट्रेन और राजधानी ट्रेन सात अप्रैल को कैंसिल होगी. इसके अलावा कुछ ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
सात ट्रेन को रद्द होने वाली ट्रेनें (Train cancellation list)
सात अप्रैल को चक्रधरपुर गोमोह जाने वाली मेमू एक्सप्रेस (18116) कैंसिल होगी. धनबाद से टाटानगर जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस (13301), टाटानगर से दादानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (18183), दानापुर से टाटानगर की एक्सप्रेस ट्रेन (18184) सात अप्रैल को कैंसिल रहेगी. गोमोह से चक्रधरपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (18115), दुर्ग से राजेंद्रगनर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) ट्रेन सात अप्रैल को रद्द रहेगी. टाटानगर से थावे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (18181), भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सात अप्रैल को कैंसिल होगी. संतरागाची से अजमेर की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (18009) रद्द है.
इन ट्रेनों पर भी पड़ेगा प्रभाव (Train cancellation list)
डीआरएम धनबाद के नोटिफिकेशन के मुताबिक सात अप्रैल को रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
ट्रेन संख्या | कहां से कहां तक | ट्रेन स्टेट्स |
28182 | कटिहार से टाटानगर | एक्सप्रेस ट्रेन |
13288 | राजेंद्र नगर बिहार से दुर्ग | एक्सप्रेस ट्रेन |
22843 | बिलासपुर से पटना | एक्सप्रेस ट्रेन |
12875 | पुरी से आनंद विहार टर्मिनस | एक्सप्रेस ट्रेन |
12801 | पुरी से नई दिल्ली स्टेशन | एक्सप्रेस ट्रेन |
12876 | आनंद विहार टर्मिनस से पुरी | एक्सप्रेस ट्रेन |
12802 | नई दिल्ली स्टेशन से पुरी | एक्सप्रेस ट्रेन |
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सात से नौ अप्रैल तक ये ट्रेन भी रद्द (Train cancellation)
सात अप्रैल को आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12820) ट्रेन भी रद्द रहेगी. इसके अलावा नौ अप्रैल 2023 को योग नगरी एक्सप्रेस- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (18478) रद्द होगी. पांच अप्रैल 2023 को चलने वाली पुणे आजाद हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन (12129) ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा पांच अप्रैल को अपना सफर शुरू कर चुकी एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (18029) की जर्नी टाटानगर में ही खत्म हो जाएगी.
09:08 PM IST