गर्मियों में कंफर्म टिकट की समस्या चुटकियों में दूर, इन ट्रेनों में बंपर सीटें है खाली, चेक करें लिस्ट
Railway Berth Availability: रेलवे द्वारा गर्मियों में यात्रियों को राहत देते हुए कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में कई समर स्पेशल ट्रेनों के बर्थ खाली है. चेक करें पूरी लिस्ट.
Railway Berth Availability: रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. गर्मियों में यात्रियों को कंफर्म टिकट की दिक्कतों का सामना न करने पड़े इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों में खाली बर्थ को लेकर अपडेट शेयर कर रहा है. उत्तर रेलवे द्वार अगले पांच दिन के लिए खाली सीटों का ब्योरा शेयर किया है. इसमें नई दिल्ली से महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई शहरों के नाम शामिल है. यदि आप भी टिकट बुक कर रहे हैं तो एक बार लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
Railway Berth Availability: निजामुद्दीन-पुणे में अगले चार दिन कई बर्थ हैं खाली
नॉर्थन रेलवे के मुताबिक 11 मई को ट्रेन संख्या 01492 (NZM-Pune) के 2AC कोच में 16, थर्ड एसी कोच में 43, स्लीपर कोच में 64 सीट खाली हैं. इसी तरह ट्रेन संख्या 08476 (NZM-Puri) के 3AC कोच में 11 और स्लीपर कोच में 51 बर्थ खाली हैं. नई दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 02570 में 10 मई को थर्ड एसी में 9, स्लीपर में 54, 3E में 11 सीटें, 11 मई को थर्ड एसी में 13, स्लीपर में 66 और 3E में तीन सीटें खाली है. 12 मई को थर्ड एसी में 5, 13 मई और 14 मई को थर्ड एसी में RAC है.
Railway Berth availability: 10 से 14 मई तक इन ट्रेनों के बर्थ खाली, बुक कर सकते हैं टिकट
ट्रेन संख्या 04060 (ANVT-JYG) में 10 मई को 9 सीटें और स्लीपर कोच में 14 सीटें खाली है. वहीं, 14 मई को थर्ड एसी में पांच और स्लीपर में छह सीटें खाली है. 10 मई 2024 को ट्रेन संख्या 02564 (NDLS-BJU) थर्ड एसी में दो, स्लीपर में 55 और 3E में चार सीटें खाली है. इसकी तरह 11 मई 2024 को थर्ड एसी में आठ, स्लीपर में 65 और 3E में छह सीटें खाली है. इसके अलावा 10 मई को ट्रेन संख्या 03414 (NDLS-MLDPT) के थर्ड एसी में तीन और स्लीपर कोच में 28 सीटें खाली है.
Railway Berth availability: रांची-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को इस स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उत्तर रेलवे ने इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची से नई दिल्ली के लिए विशेष गाड़ी को ठहराव देने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 02877 रांची जंक्शन से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी. ये गोविंदपुरी शाम 04.30 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट रुककर प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगली रात 10.20 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02878 नई दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी और गोविंदपुरी सुबह 06.20 बजे पहुंचकर 06.25 बजे रवाना होगी. ये रांची जंक्शन अगली रात 12.15 बजे पहुंचेगी.
07:23 PM IST