Summer Special Train: बिहार, यूपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सितंबर तक इन रूट्स पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Summer Special Train Extension: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. यहां पर जानिए समर स्पेशल ट्रेन की रूट्स और टाइमिंग्स.
Summer Special Train Extension: यात्रीगण ध्यान दें! गर्मियों में रेल यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. इनमें बलिया-दादर, छपरा कचहरी- आनंद विहार टर्मिनस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जून 2023 और 17 जून 2023 को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल गाड़ी एक अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगी.
Summer Special Train Extension: 29 सितंबर 2023 तक होगा विस्तार
बलिया-दादर के मध्य पहले से चलायी जा रही दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 01025/01026 का संचलन अवधि का विस्तार 29 सितम्बर,2023 तक किया जा रहा है. दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी (01025) दादर से 29 सितम्बर,2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलायी जायेगी तथा बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी (01026) बलिया से 29 सितम्बर,2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलायी जायेगी.
Summer Special Train Extension: 19 जून तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी (05101 ) का संचलन 18 जून,2023 दिन रविवार को छपरा कचहरी से तथा 05102 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 19 जून,2023 दिन सोमवार को एक-एक फेरे के लिये किया जाएगा. 16 जून,2023 को चलायी जाने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 जून,2023 को तथा 17 जून,2023 को चलायी जाने वाली 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 24 जून,2023 को 01 अतिरिक्त फेरे के लिये किया जायेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
16 जून और 23 जून 2023 को गोरखपुर से ट्रेन (05053) गोरखपुर जंक्शन से सुबह साढ़े नौ बजे निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं, बांद्रा टर्मिनस से शनिवार 17 और 24 जून को ट्रेन (05054) रात 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. ट्रेन तीसरे दिन सुबह छह बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी.
10:15 PM IST