कर्नाटक में चार दिन में दूसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर चले पत्थर, धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन का टूटा शीशा
Vande Bharat Train Stone Pelting: कर्नाटक के वंदे भारत ट्रेन में पांच दिन में दूसरी बार पत्थरबाजी की घटना हुई है. बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है.
Vande Bharat Train Stone Pelting: वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की कई घटनाए बीते कुछ महीनों में सामने आ चुकी है. ताजा मामला बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) का है. इस ट्रेन कादूर स्टेशन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की है. आपको बता दें कि ये कर्नाटक में पिछले चार दिनों में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराव की दूसरी घटना है. इससे पहले एक जुलाई को भी दावणगेरे में ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी.
Vande Bharat Train Stone Pelting: इन कोच पर हुआ पत्थराव
बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) पर पत्थरबाजी सुबह 8.40 बजे हुई. ट्रेन कादूर-बिरूर सेक्शन के कादूर स्टेशन से गुजर रही थी. पत्थर C5 कोच सीट नंबर 43 और 44 पर लगा. इससे बाहर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, इससे कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. इसके अलावा EC-1 कोच के टॉयलेट पर भी पत्थर लगा है. इससे बाहरी शीशा टूट गया है. किसी भी यात्री को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
Stones were pelted on Train No 20661(Bengaluru-Dharwad) Vande Bharat express train at 08.40 hrs after passing Kadur station and between Kadur-Birur section in Karnataka by some unknown persons today: Indian Railways
— ANI (@ANI) July 5, 2023
Vande Bharat Train Stone Pelting: दावणगेरे में हुआ था पत्थराव
दो जुलाई 2023 को धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन को उपद्रवियों ने निशाना बनाया था. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच दावणगेरे में वंदे भारत पर पत्थरबाजी हुई है. ट्रेन का C-4 डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे पहले 26 फरवरी को मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हुई थी. कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु कैंट रेलवे स्टेशन के बीच ये घटना हुई थी. हालांकि, इसमें किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वंदे भारत या किसी भी ट्रेन पर पत्थराव करना अपराध है. ऐसा करने वाले अपराधियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा पांच साल की जेल की सजा का भी प्रावधान है. रेलवे इन मामलों में पूर्व में भी कई गिरफ्तारियां कर चुकी है.
08:41 PM IST