शिमला जा रहे पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! इस रूट पर दो नई ट्रेनें हुई लॉन्च, बारिश के बाद डैमेज हो गया था ट्रैक
Shimla Train Route: शिमला कालका नैरो गेज लाइन पर 2 नई ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस ट्रेन को सोमवार को ट्रायल रन के बाद हरी झंडी दिखाई गई.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Shimla Train Route: शिमला की सैर करने जाने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल शिमला-कालका नैरो गेज रेलवे लाइन के कालका-कोटी स्ट्रैच पर दो स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. सोमवार को इन ट्रेनों का सफल ट्रायल किया गया, जिसके बाद इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी गई है. जुलाई में भारी बारिश से हुए नुकसान के चलते कई स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेन ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया गया था.
क्या है ट्रेनों का शेड्यूल
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहली ट्रेनें सुबह 7 बजे कालका से चलेंगी और 7.55 बजे कोटी पहुंचेंगी और 8.20 बजे वापस आएंगी और 9.15 बजे कालका पहुंचेंगी. जबकि, दूसरी ट्रेन कालका से दोपहर 3 बजे चलेगी और शाम 4.20 बजे वापस आएगी.
सितंबर अंत तक ठीक होगा मार्ग
रेलवे अधिकारियों द्वारा मार्ग को फिट घोषित किए जाने के बाद 20 जुलाई को शिमला-सोलन रेलवे ट्रैक पर एक विशेष ट्रेन शुरू की गई थी. 24 अगस्त को भूस्खलन में 50 मीटर लंबे पुल के बह जाने से शिमला के समरहिल के पास रेलवे ट्रैक को गंभीर क्षति हुई, जिससे ट्रैक का एक हिस्सा लटक गया.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
अधिकारियों ने कहा कि शिमला से कालका तक 20-25 स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त है, मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है और सितंबर के अंत तक ट्रेन सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है.
इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना
दुर्गम पहाड़ी इलाकों में स्थित 96 किलोमीटर लंबे शिमला-कालका रेल मार्ग में 102 सुरंग, 800 पुल और 919 तीव्र ढलान वाले मोड़ हैं. करीब चार दशक पहले सुरंग संख्या 46 के ढह जाने से सुरंगों की संख्या घटकर अब 102 रह गई है. लगभग 1,590 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने वाले इस रेल मार्ग को इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना माना जाता है और यह राज्य में पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST