Namo Bharat (RapidX): नवरात्रि पर सरकार का तोहफा, देश की पहली रैपिड ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
देश की पहली रैपिड ट्रेन को आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा दी है. इस ट्रेन को नमो भारत का नाम दिया गया है. शनिवार 21 अक्टूबर से आम नागरिक इस ट्रेन में सफर तय कर सकते हैं.
Delhi-Meerut RRTS Namo Bharat Train: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ गया जब देश को पहली रैपिड ट्रेन मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन के फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया और इसे हरी झंडी दिखा दी है. इस ट्रेन को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्रेन में यात्री बनकर सफर भी किया. इस बीच पीएम के साथ स्कूल के बच्चों ने भी सफर का आनंद लिया. 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे. पहले फेज में नमो भारत 17 किलोमीटर लंबे प्रायॉरिटी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी. इस बीच 5 स्टेशन होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.
#WATCH | Sahibabad, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi flags off the RapidX train connecting Sahibabad to Duhai depot, marking the launch of Regional Rapid Transit System (RRTS) in India. This is India’s first RapidX train which will be known as NaMo Bharat. pic.twitter.com/YaanYmocB8
— ANI (@ANI) October 20, 2023
82 किलोमीटर लंबा नेटवर्क
रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) एक हाई-स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी परिवहन प्रणाली है. इसका पूरा नेटवर्क 82 किलोमीटर लंबा है, जिसमें करीब 25 स्टेशन होंगे. ये गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए 1 घंटे से कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा. आज इस ट्रेन के पहले फेज का उद्घाटन किया गया है. पहले फेज में 17 किलोमीटर के प्रॉयोरिटी सेक्शन को शुरू किया जा रहा है. इसमें पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो शामिल हैं.
ट्रेन की खूबियां
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इस ट्रेन में एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. यह प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कोच होगा. इसके अलावा ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं. साथ ही, प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं. रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं.
हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं. ट्रेन के प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी. दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम कोच होगा.दोनों ओर से पहली रेलगाड़ी छह बजे और अंतिम सेवा रात 11 बजे उपलब्ध रहेगी. ट्रेन की स्पीड 160-180 के बीच होगी.
07:54 PM IST