गर्मियों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे का खास प्लान,बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Summer Special Train Route and Time Table: गर्मियों के मौसम में ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानिए यूपी, बिहार के रूट्स पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल.
Summer Special Train Route and Time Table: उत्तर, मध्य समेत देश के कई इलाकों में सूरज की तपिश बढ़ गई है. गर्मियों के मौसम में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसमें नई दिल्ली से यूपी- बिहार के रूट्स के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इनमें से कई गाड़ियों का संचालन एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक समर ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों मे बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन गाड़ियों में बुकिंग कर सकते हैं.
Summer Special Train Route and TimeTable: सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
05575 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 अप्रैल को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर आनंद विहार टर्मिनल अगले दिन सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 05576 दो अप्रैल 2024 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09.30 बजे रवाना होगी और सहरसा अगले दिन 06.30 बज पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ सिमरी बख्तियारपुर,खगड़िया,बेगूसराय,बरौनी, हाजीपुर,छपरा, गोरखपुर, बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद पर रुकेगी.
Summer Special Train Route and Time Table: रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन का टाइम टेबल
रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस (05531) 03 अप्रैल 2024 को रक्सौल से रात 10.22 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन रात आनन्द विहार टर्मिनस शाम 06.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 05532 04 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से रात आठ बजे प्रस्थान कर रक्सौल दोपहले 02.30 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन सगौली,बेतियां, नरकटियागंज,बगहा, गोरखपुर,बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
Summer Special Train Route and Time Table: समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
05561 समस्तीपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 02 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से शाम 07.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस अगले दिन शाम 05.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन समस्तीपुर रात आठ बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों तरफ दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया,रक्सौल,नरकटियागंज,गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
08:18 PM IST