Coal Shortage से निपटने के लिए रेलवे की सबसे बड़ी कोशिश, कोयला सप्लाई के लिए कैंसिल की कई ट्रेनें
Coal Shortage: TrunAround time घटाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुल 533 रैक को लगाया गया है. खास बात ये है कि पावर सेक्टर के लिए गुरुवार को 427 रैक को लोड किया गया.
अगले 7 से 10 दिनों के लिए ये रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. (फाइल फोटो)
अगले 7 से 10 दिनों के लिए ये रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. (फाइल फोटो)
Coal Shortage: देश भर में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग भी तेज हो गई है. वहीं कई पावर प्लांट में कोयला की कमी की खबरें आ रही हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने अबतक की सबसे बड़ी कोशिश की है. रेलवे ने कम व्यस्त और नॉन प्रयोरिटी रूट्स पर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. कैंसिल की गईं ट्रेनों में कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने शामिल हैं. अगले 7 से 10 दिनों के लिए ये रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी.
427 रैक से 1622600 टन कोयला सप्लाई
कोयला ढुलाई में प्राथमिकता और इसमें तेजी लाने के लिए ये कदम उठाया गया है. इससे ट्रैक खाली रहेगा और कोयले की डिलिवरी जल्द हो सकेगी. TrunAround time घटाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुल 533 रैक को लगाया गया है. खास बात ये है कि पावर सेक्टर के लिए गुरुवार को 427 रैक को लोड किया गया. इससे बिजली बनाने वाले प्लांट्स को कुल 1.62 मिलियन टन कोयला मिल सकेगा. एक रैक में 3800 टन कोयला भेजा गया. इस तरह 427 रैक से गुरुवार को कुल 1622600 टन कोयला भेज गया. बिजली संकट से निपटने के लिए यह रेलवे की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
- @RailMinIndia curtails 657 trips of Mail/Exp/Passenger trains to ensure priority routes for #coal wagons
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) April 29, 2022
- Total of 533 rakes for power sector
- 427 rakes loaded yesterday
- 1.62 million tonnes loaded for power sector#CoalShortage #PowerPlants #PowerCrisis @ZeeBusiness
"देश भर में बिजली की भारी समस्या"
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया की, “देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है. अभी तक दिल्ली में हम किसी तरह से प्रबंधन कर रहे हैं. पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है. हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा. इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है.”
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
NTPC ने भी किया ट्वीट
वहीं नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) ने अपने प्लांट्स में कोयले की कमी के दिल्ली सरकार के दावों के जवाब में एक ट्वीट में कहा कि, अभी राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले ऊंचाहार और दादरी बिजली स्टेशन पूरी क्षमता से चल रहे हैं और “नियमित” कोयले की आपूर्ति प्राप्त कर रहे हैं.
एनटीपीसी ने ट्वीट किया कि, “दादरी की सभी छह इकाइयां और ऊंचाहार की 5 इकाइयां पूरी क्षमता से चल रही हैं और नियमित कोयला आपूर्ति प्राप्त कर रही हैं. वर्तमान भंडार क्रमशः 1,40,000 मीट्रिक टन और 95,000 मीट्रिक टन है और आयातित कोयले की आपूर्ति भी होने वाली है.” केजरीवाल ने हालांकि दावा किया कि पूरे देश में बिजली की स्थिति बेहद गंभीर है.
08:01 PM IST