Indian Railways: चाक-चौबंद होगी पैसेंजर ट्रेनों की सुरक्षा, CCTV कैमरे रखेंगे नज़र, जानिए सदन में क्या बोले रेलमंत्री
संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी, कहा EMU ट्रेन में भी लगेंगे कैमरे
भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुरक्षा के दायरे को और बढ़ाने जा रही है. रेलवे हर ट्रेन के कोचों में CCTV कैमरे लगाएगी. ये जानकारी संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे के हर ट्रेन के कोचों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.
EMUs में भी लगेंगे कैमरे
जानकारी में ये भी कहा गया है कि न केवल रेल कोचेस में बल्कि सभी EMUs में भी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. रेल मंत्री ने ये भी बताया कि अब तक पैसेंजर ट्रनों में 4,141 कैमरे लगाए जा चुके हैं. बता दें कि भारतीय ट्रेनों में आज भी यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बड़ी चुनौतियों के रूप में देखा जाता है. सीसीटीवी कैमरों के लग जाने से इस समस्या से निजाद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
13 हजार ट्रेनें 2.30 करोड़ यात्री
जानकारी के मुताबिक भारत में 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें संचालित होती हैं. इसमें 8,479 माल गाड़ियां हैं. इसमें 2.30 करोड़ यात्रा रोजाना यात्रा करते हैं. इसी तरह 3मिलियन मीट्रिक टन की माल ढुलाई रोजाना ट्रेन के जरिए होती है. ऐसे में सरकार की इस योजना से यात्रियों की सुरक्षा को बड़ी राहत मिलेगी.
2017 में शुरू किया गया था ट्रेनों में CCTV लगाने का क्रम
TRENDING NOW
बता दें कि रेलवे ने साल 2017 के अंत में पैसेंजर ट्रेनों के कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरूआत की थी. पहले चरण में मुंबई-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत मुंबई-अहमदाबाद शताब्दि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सीसीटीवी इंस्टॉल करने शुरू किए गए थे. इसके बाद पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी साल 2019 में मानसून सत्र के दौरान बताया था कि मार्च 2021 तक 7 हजार कोचों में पहले चरण के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जाहिर है फिलहाल चल रहे मानसून सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ये नई जानकारी आनेवाले समय में रेल का सफर सुरक्षित और सुहाना होने के संकेत दे रहे हैं.
11:27 PM IST