रेलवे करेगा आपकी कंफर्म सीट का इंतजाम, दिल्ली, बिहार समेत इन रूट्स पर चलेंगी 25 नई ट्रेन
Special Train Routes: मानसून और यात्रियों को भीड़ को देखते हुए पॉपुलर डिमांड वाले रूट पर रेलवे 25 नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए किन रूट्स पर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें.
Special Train Routes: मानसून और यात्रियों को भीड़ को देखते हुए ज्यादा डिमांड वाले रूट पर रेलवे गाडियां बढ़ाएगा. शुरुआत में ऐसी 25 नई ट्रेनें अधिक पैसेंजर डिमांड वाले व्यस्त या पॉपुलर रूट्स पर चलेंगी. इन ट्रेनों में ज्यादा जनरल और स्लीपर डिब्बे होंगे. वहीं एसी कोच सामान्य से कम (तीन या चार) होंगे. पॉपुलर ट्रेन के बाद ये गाडियां 30 मिनट के आसपास अंतराल पर चलेंगी. रेलवे द्वारा पहचाने गए मार्गों में- मुंबई, राजस्थान, दिल्ली - बिहार, असम - दिल्ली, मुंबई - बिहार शामिल हैं.
Special Train Routes: शुरुआत में चलाई जाएंगी 25 ट्रेनें, ज्यादा मांग वाले रूट्स पर बढ़ाई जाएगी संख्या
सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में 25 ट्रेनें चलाई जाएंगी और आगे चलकर दूसरे पॉपुलर रूट्स पर जहां यात्रियों की मांग अधिक है, वहां पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जनता के लिए नई ट्रेनें उन पॉपुलर ट्रेनों के 30-45 मिनट के अंतराल में चलेंगी, जिनकी मांग अपेक्षाकृत अधिक है. मिसाल के तौर पर, बिहार संपर्क क्रांति की भारी मांग है. रेलवे बिहार संपर्क क्रांति के समय के करीब जनता के लिए नई ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.
Special Train Routes: बिहार, दिल्ली, बेंगलुरु के इन रूट्स में चलाई जा सकती हैं नई ट्रेनें
रेलवे द्वारा जिन पॉपुलर रूट्स पर नए ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है उनमें दिल्ली-बरौनी, दिल्ली-पटना, गया-पटना, दानापुर-बेंगलुरु, चेरलपल्ली-संतरागाछी, दरभंगा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तीन सुखिया-अमृतसर शामिल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे द्वारा लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण गाड़ियों में कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए इन गाड़ियों में 92 नए कोच लगाए हैं, जो सामान्य श्रेणी के हैं. जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है, उनमें शामिल हैं:
- 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस
- 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
- 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस
- 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
- 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
- 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस
- 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
- 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस
- 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस
- 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस
- 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस
- 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस
- 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस
- 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
- 22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
- 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया गया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है. इन सभी गाड़ियों में लगाए गए इन अतिरिक्त कोचों से आम जनता को सफर करने में काफी राहत मिलेगी.
04:23 PM IST