चिलचिलाती गर्मियों के लिए रेलवे ने कसी कमर, सभी स्टेशनों में मिलेगा ठंडा पानी, जानिए क्या दिए निर्देश
Railway Station Water Facility: देशभर में बढ़ती गर्मी के बीच रेलवे ने सभी जोन को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जानिए क्या दिए रेलवे ने निर्देश.
Railway Station Water Facility: देशभर में बढ़ती गर्मी के बीच रेलवे ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि गर्मी में सभी रेलवे नेटवर्क में यात्रियों के लिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जा रही है. रेल मिनिस्ट्री ने सभी जोन को निर्देश दिए है कि पीने की पानी की सभी व्यवस्था की जाए. आपको बता दें कि पिछले दिन देश में गर्मी के महीनों में मौसम की स्थिति खराब होने के पूर्वानुमान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा ली थी.
वॉटर कूलर को करें चेक, पानी के टैंकर को किया जाए तैनात
चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए जोनल रेलवे को दिए निर्देश में कहा है कि सभी मौजूदा वॉटर कूलर काम कर रहे हैं, इसे सुनिश्चित किया जाए. साथ ही ये भी देखा जाए कि सभी वाटर कूलर यात्रियों की मांग को पूरा करते हैं. इसके अलावा मौजूदा आपूर्ति को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पानी के टैंकर तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, स्टेशनों में पानी की पूरी व्यवस्था है या नहीं इसे चेक करने के लिए समय-समय पर चेकिंग की जाए.
महिला समितियों, एनजीओ और स्काउट्स गाइड्स की मदद लेने के लिए दिए निर्देश
रेल मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक जनरल कोच में ठंडे पानी का वितरण करने के लिए महिला समितियों (महिला स्वयं सहायता समूहों), गैर सरकारी संगठनों, स्काउट्स और गाइड्स और अन्य स्वयं सहायता समूहों से सक्रिय रूप से समर्थन लें. इसके अलावा पानी की कमी का सामना करने वाले क्षेत्रों में, रेलवे अधिकारी नगर निगमों/राज्य सरकारों के साथ सहयोग करेंगे और वैकल्पिक जल आपूर्ति समाधान तलाशेंगे.
24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने अपने निर्देशों में कहा है कि लगातार पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी की प्रणाली लागू करें. रेल मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सक्रिय उपायों का उद्देश्य पूरे गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल की आसान पहुंच की गारंटी देना है.
03:44 PM IST