रेलवे का बड़ा ऐलान- Tokyo Olympic में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा ₹3 करोड़ तक कैश रिवॉर्ड, इंक्रीमेंट और प्रमोशन
Railway Ministry announces big incentives: रेलवे ने Toky Olympics 2020 में हिस्सा लेने वाले अपने खिलड़ियों और कोच को 3 करोड़ तक कैश रिवॉर्ड, इंक्रीमेंट और प्रमोशन देने का ऐलान किया है.
Railway Ministry announces big incentives: Railway ने अपने खिलाड़ियों को हर मोड़ पर बेहद प्रोत्साहित किया है. ऐसे में चल रहे Tokyo Olympics में मेडल जीतने, हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के कोच के लिए रेलवे सरप्राइज लेकर आई है. रेल मंत्रालय ने अनाउंस किया है कि ओलंपिक्स में जीत हासिल करने वाले, हिस्सा लेने और खिलाड़ियों के कोच को प्रमोशंस, इंक्रीमेंट्स और स्पेशल कैश अवॉर्ड्स (Cash Awards) से लेकर इन तमाम पॉलिसी की सुविधा दी जाएगी.
रेलवे देगा इतना कैश रिवॉर्ड
1. गोल्ड मेडल (Gold Medal)- 3 करोड़ रुपए
2. सिलवर मेडल (Silver Medal) 2 करोड़ रुपए.
3. ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) Rs 1 Crore
4. 8वें विनर को दिए जाएंगे 35 लाख रुपए
5. ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले को दिए जाएंगे 7.5 लाख रुपए
6.Gold medal हासिल करने वाले एथलीट के कोच में दिए जाएंगे 25 लाख रुपए.
7. सिलवर मेडल हासिल करने वाले एथलीट के कोच को दिए जाएंगे 20 लाख रुपए
8. ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले एथलीट के कोच को दिए जाएंगे 15 लाख रुपए
9.ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स के कोच को दिए जाएंगे 7.5 लाख रुपए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Railway का एथलीट्स के लिए 20% तक का योगदान
liberalized प्रमोशन पॉलिसी एक्ट देश के खिलाड़ियों और कोच को बढ़ावा देने के रूप में काम करेगी. (For medal winning Athletes) इसके अलावा देश में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए रेलवे पुष्टि करता है कि उसका स्पोर्ट्स में आगे भी इसी तरह योगदान बना रहेगा.
बता दें Indian Railways सबसे बड़ी ऑर्गेनाइजेशन है, जो Tokyo Olympic Games में एथलीट्स के लिए 20% तक का योगदान देती है. देश को रिप्रेजेंट करने के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (Railway Sports Promotion Board) ने अपनी तरफ से Tokyo Olympic Games में 25 एथलीट्स , 5 कोच और 1 Physio को हिस्सा लेने के लिए भेजा. इसके अलावा वूमेंस की पूरी इंडियन हॉकी टीम (Indian women hockey team) में के प्लेयर्स ही शामिल हैं.
08:05 PM IST