Railway Income: रेलवे ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले खाते में ₹17000 करोड़ ज्यादा आए
Railway Income: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अब तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Income: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार कई ऐसे मील के पत्थर को पार कर रहा है, जो लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने के मामले में रेलवे अपने इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है.
कितनी हुई कमाई
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अब तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 17,000 करोड़ की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपये है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
1500 मिलियन टन की माल ढुलाई
रेलवे से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने शुक्रवार को 1,500 मिलियन टन की मूल माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,512 मिलियन टन की माल ढुलाई की थी.
52 करोड़ अधिक पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल
रेलवे से मिले आंकड़ों में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 648 करोड़ है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है.
पिछले वर्ष यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी. जारी वित्तीय वर्ष में अब तक भारतीय रेल द्वारा 5,100 किलोमीटर नई ट्रैक बिछाई गई है. इस वित्त वर्ष में औसत दैनिक ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है.
11:30 AM IST