21 मिनट में नई दिल्ली से पहुंचेंगे द्वारका सेक्टर 25, जन्मदिन पर पीएम मोदी करेंगे नए मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन, जानिए खास बातें
Dwarka Sector 25 Metro Station: पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 का सफर 21 मिनट में पूरा जाएगा.
Dwarka Sector 25 Metro Station: पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर को लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से बने 'यशोभूमि' इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' का भी उद्घाटन करेंगे. इस मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 का सफर महज 21 मिनट में पूरा हो जाएगा. यही नहीं, इस मेट्रो को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ दिया जाएगा.
Dwarka Sector 25 Metro Station: 90 किमी से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड
दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की प्रचालन गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा किया जाएगा. इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. 'नई दिल्ली' से 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 का उद्घाटन करेंगे. इससे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली मेट्रो का विस्तार होगा. यात्रियों के लिए इस मेट्रो का परिचालन तीन बजे से शुरू होगा. '
Sh. Narendra Modi, Hon’ble Prime Minister of India will inaugurate the extension of the Airport Express Line from Dwarka Sector - 21 to Yashobhoomi Dwarka Sector – 25 tomorrow, 17 September 2023. Passenger operations will be started from 3 PM onwards on the same day. pic.twitter.com/7mVPE7moOR
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 16, 2023
Dwarka Sector 25 Metro Station: 24.9 किलोमीट होगी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
DMRC ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'नए सेक्शन के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक 24.9 किलोमीटर हो जाएगा.' नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे - स्टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे; द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे; जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को 'यशोभूमि' के भविष्य के प्रदर्शनी हॉल के फोयर से जोड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गौरतलब है कि 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की है। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया अग्रभाग है। कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है.
08:24 PM IST