Vande Bharat Train:'पहले होते थी केवल नई ट्रेनों की घोषणा, पटरी पर उतरती थी बहुत कम': पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi on Vande Bharat Train launch: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जानिए वंदे भारत की लॉन्चिंग पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
PM Narendra Modi on Vande Bharat Train launch: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इतिहास रच दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ' वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है. आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं' साथ ही उन्होंने इस दौरान चंद्रयान 3 की सफलता, जी20 समिट का सफल आयोजन और हाल ही में संसद के विशेष सत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र भी किया.
PM Narendra Modi Vande Bharat Train: आर्थिक गतिविधियों में आई है तेजी, पर्यटकों की बढ़ी है संख्या
वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं. जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं.देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है.'
PM Narendra Modi Vande Bharat Train: रेलवे को आधुनिक बनाने पर नहीं दिया गया ध्यान
पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकार का जिक्र करते हुए कहा, 'देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिल ही थी. अब इसमें नौ और वंदे भारत एक्सप्रेस जुड़ गई है. वो दिन दूर नहीं, जब वंदे भारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी. ये दुर्भाग्य रहा पहले भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन, हमारी सरकार भारतीय रेलवे के कायाकल्प करने में जुटी है. साल 2014 में जितना रेल बजट था उससे आठ गुना ज्यादा बजट दिय गया है.'
PM Narendra Modi Vande Bharat Train: स्वार्थ भरी सोच ने रेलवे का किया नुकसान
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बकौल पीएम मोदी, 'पहले सरकारों में जब कैबिनेट का गठन होता था, तब इस बात की चर्चा होती थी कि रेल मंत्रालय किसे मिलेगा. माना जाता था कि रेल मंत्री जिस राज्य से होगा उसी राज्य में ज्यादा ट्रेनें चलेगी. उसमें भी होता था कि नई ट्रेनों की घोषणा कर दी जाती थी लेकिन, पटरी पर बहुत कम उतरती थी. इस स्वार्थ भरी सोच ने रेलवे का ही नहीं देश और देश के लोगों का बहुत बड़ा नुकसान किया. देश अब किसी राज्य को पीछे रखने का जोखिम नहीं उठा सकता. हमें सबका साथ-सबका विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ना होगा.'
Vande Bharat Train Timings: बचेगा समय, कम होगा ट्रैवल टाइम
पीएम मोदी ने जिन नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी. हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. रांची-हावड़ा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी.
02:55 PM IST