पीएम मोदी ने एक दिन में दो वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, जानिए रूट्स, टाइमिंग्स और टिकट्स की कीमत
Vande Bharat Train Routes, Ticket Price: पीएम मोदी ने शनिवार को दो वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई-कोयंबटूर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 13 हो गई है. जानिए किन रूट्स पर चलेगी ये वंदे भारत ट्रेन. क्या होगी टाइमिंग्स और टिकट्स की कीमत.
Vande Bharat Train Routes, Ticket Price: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. पहली वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना के सिंकरदराबाद से लेकर तिरुपति तक जाने वाली ट्रेन है. वहीं, दूसरी चेन्नई -कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन है. इन ट्रेन से तीन राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को फायदा होगा. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन के जरिए 661 किमी की यात्रा आठ घंटे 30 मिनट में पूरी हो जाएगी. वहीं, चेन्नई-कोयंटबटूर वंदे भारत ट्रेन के जरिए 495.28 किमी की यात्रा छह घंटे 10 मिनट में पूरी हो जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग्स
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन के हफ्ते में छह दिन तक चलेगी. ये सुबह छह बजे सिकंदराबाद से निकलेगी और दिन में डेढ़ बजे तक तिरुपति पहुंचा देगी. तिरुपति से ये ट्रेन दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर चलेगी. ये रात 11.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो ये ट्रेन छह दिन तक चलेगी. ट्रेन तिरुथुईपूंडी से अगस्त्यमपल्ली तक बतौर डीएमयू ट्रेन चलेगी. वंदे भारत ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 6 बजे चेन्नई के लिए रवाना होगी. ये सुबह 11.50 पर चेन्नई पहुंच जाएगी.
दोनों वंदे भारत ट्रेन के टिकट्स की कीमत
चेन्नई- कोयंबटूर ट्रेन के रास्ते में सेलम जंक्शन, इरोड जंक्शन और तिरुपूर स्टेशन आएंगे. वंदे भारत ट्रेन के टिकट्स की बात करें तो सिंकदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन के टिकट्स की कीमत करीब 1150 रुपए है. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन के टिकट्स की कीमत की बात करें तो ये 1,365 रुपए है, जिसमें 308 रुपए कैटरिंग चार्ज है. चेयर कार के टिकट्स की कीमत 1,215 रुपए है. एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 2,310 रुपए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दो वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेन की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. साल 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से लेकर वाराणसी तक चलाई गई थी.
06:18 PM IST