Secunderabad Railway Station: PM मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे नींव, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Secunderabad railway station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव रखेंगे. ये रेलवे स्टेशन करीब 720 करोड़ रुपये में बनकर तैयार है.
Secunderabad Railway Station: PM मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे नींव, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Secunderabad Railway Station: PM मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे नींव, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Secunderabad Railway Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 720 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है. इस स्टेशन की बिल्डिंग दो मंजिला होगी. इसे एकदम शानदार तरीके से बनाया जाएगा. इसे विश्व स्तरीय सुविधाओं और सुंदर तरीके से डिजाइन किए गए स्टेशन में बदलने की योजना है.
स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन दो फ्लोर का होगा. एक फ्लोर में यात्रियों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम और अच्छे रेस्तरां समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस स्टेशन को इस तरह से बनाकर तैयार किया जाएगा कि स्टेशन के परिसर से यात्री टैक्सी और बसें आदि पकड़ सकेंगे. ये रेलवे स्टेशन बनने से लोगों की आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. हैदराबाद की ट्विन सिटी के तौर पर भी सिकंदाराब को जाना जाता है.
Modernizing Railway Stations- A historic initiative by PM @narendramodi
— PIB India (@PIB_India) April 7, 2023
PM to lay the foundation stone for the redevelopment of Secunderabad Railway Station in Telangana.
🗓️Date: 8 April 2023
1/n pic.twitter.com/mYzLxLR4GR
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
पीएम मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान तिरुपति से जोड़ेगी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस हैदराबाद को मंदिरों के शहर तिरुपति से जोड़ेगी जहां तीर्थ यात्रा भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं. PMO के मुताबिक, ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आने की उम्मीद है. नई ट्रेन का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा प्रदान करना है. तेलंगाना से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इससे पहले 15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
07:31 PM IST