किस्मत से ऐसे बची थी गार्ड की जान, लोको ड्राइवर और TTE ने बताया हादसे के बाद का खौफनाक मंजर
Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. अब रेलवे बोर्ज की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि हादसे के बाद लोको पायलट और टीटीई ने उन्हें एक्सीडेंट के खौफनाक मंजर के बारे में बताया.
Odisha Balasore Train Accident: बालासोर रेल दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) , SMVT बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) और एक मालगाड़ी टकरा गई है. इस हादसे में अभी तक 275 लोगों की जानें चल गई है. रेलवे बोर्ड की सदस्य संचालन व्यवसाय विकास जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि उनकी हादसे के बाद लोको पायलट और टीटीई से बात हुई थी. उन्होंने हादसे के बाद खौफनाक मंजर के बारे में बताया है.
Odisha Balasore Train Accident: ड्राइवर से की थी बातचीत
जया वर्मा सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने कोरोमंडल के ड्राइवर से बातचीत की थी. वह अपने होश में थे, जब उन्होंने हमें बताया कि उन्हें ग्रीन सिग्नल मिला था. मैंने आयरन ओर ट्रेन के गार्ड से बात की थी. ये भगवान की कृपा है कि उनकी जिंदगी बच गई. ट्रेन के इंजन ने गार्ड कोच के ब्रेक वैन को कुचल दिया था. गार्ड यदि अंदर होते तो उनकी मौत हो जाती. एक्सीडेंट के वक्त गार्ड बाहर से ट्रेन की जांच कर रहे थे.'
Odisha Balasore Train Accident: 15 मिनट बाद मिली थी जानकारी
जया वर्मा ने बताया कि, 'उन्हें हादसे के 15 मिनट बाद ही जानकारी मिल गई ती. मैं हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस A1 कोच के टीटी से बात कर रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें पीछे से बेहद दर्दभरी आवाज आ रही थी. उन्हें लगा कि कोच में कुछ दिक्कत चल रही होगी. A1 कोच के पीछे दो जनरल बोगी और एक गार्ड का केबिन था. A1 के पीछे दोनों कोच अलग हो गए थे और ट्रैक से बाहर गिर गए थे. वहीं, A1 कोच सुरक्षित था और आगे बढ़ रहा था.'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Odisha Balasore Train Accident: इस कारण हुआ हादसा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है... इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है.' बकौल रेल मंत्री, 'अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है.इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.'
08:53 PM IST