होली से पहले रेलवे ने बहाल की रद्द की हुई ट्रेनें, कई गाड़ियों का नए स्टेशन पर होगा ठहराव, देखें शेड्यूल
Train Restoration, Additional Stoppage: होली से पहले रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के दोहरीकरण को स्थगित कर दिया है. ऐसे में रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है.
Train Restoration, Additional Stoppage: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के बीच दोहरीकरण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण दिनांक 22.03.24 से 30.03.24 तक आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/ मार्ग में अतिरिक्त ठहराव रेलसेवाएं अपने निर्धारित टाइम टेबल अनुसार ही सचांलित होगी. भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी का जीलो, भागेगा एवं काचेरा स्टेशन पर, जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा-श्रीगंगानगर-बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन का ठहराव होगा.
Train Additional Stoppage: भिवानी-ढेहर रेलसेवा का जीलो स्टेशन पर होगा ठहराव
गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन व 09.38 बजे प्रस्थान एवं काचेरा स्टेशन स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से काचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे आगमन व 17.14 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 17.29 बजे आगमन व 17.31 बजे प्रस्थान एवं जीलो स्टेशन स्टेशन पर 17.57 बजे आगमन व 17.59 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 19.29 बजे आगमन व 19.31 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन व 07.26 बजे प्रस्थान करेगी.
Train Additional Stoppage: कोटा-हिसार-कोट रेलवे का सिरसा तक किया गया विस्तार
कोटा-हिसार-कोटा रेलवे का सिरसा तक विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 19813, कोटा- सिरसा रेलसेवा दिनांक 09.03.24
से कोटा से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे
सिरसा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19814, सिरसा-कोटा रेलसेवा दिनांक 10.03.24 से सिरसा से 16.15 बजे रवाना होकर
हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान पहुंचेगी.
Train Additional Stoppage: कोटा-सिरसा रेलसेवा का हिसार स्टेशन पर ठहराव
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
गाड़ी संख्या 19807, कोटा- सिरसा रेलसेवा दिनांक 10.03.24 से कोटा से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर
11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से सिरसा से 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान
कर अगले दिन 05.15 बजे कोटा पहुंचेगी. कोटा-हिसार-कोटा के मध्य की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
11:43 AM IST