IRCTC Navratri Thali: नवरात्रि में टेंशन फ्री होकर यात्रा करें व्रती, IRCTC देगी स्पेशल 'व्रत का खाना' , चेक करें मेन्यू
Navratri Special food, IRCTC: शारदीय नवरात्रि 2023 15 नवंबर से शुरू होगी. इससे पहले IRCTC ने व्रती के लिए खास सौगात दी है. आईआरसीटीसी ने 'व्रत का खाना' के नाम से स्पेशल नवरात्रि थाली की घोषणा की है. जानिए व्रत की थाली का स्पेशल मेन्यू.
Navratri Special food, IRCTC: शारदीय नवरात्रि का त्योहार 15 नवंबर से शुरू होगा. इससे पहले रेलवे ने व्रत रखने वाले यात्रियों को खास सौगात दी है. रेलवे की कंपनी IRCTC ने स्पेशल नवरात्रि थाली की घोषणा की है. इसे 'व्रत का खाना'नाम दिया गया है. ये उनका ई कैटरिंग मेन्यू का हिस्सा होगा. ऐसे में अब व्रती टेंशन फ्री होकर ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी ने इसका मेन्यू भी जारी कर दिया है. ये नवरात्रि थाली 12 अक्टूबर 2023 से कुल 96 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. इसमें आगे और ज्यादा इजाफा होगा.
IRCTC Navratri Special Vrat Thali, Menu : थाली में मिलेगी सात्विक डाइट, जानिए पूरा मेन्यू
IRCTC की प्रेस रिलीज के मुताबिक व्रत की थाली में सात्विक डाइट होगी. मेन्यू की बात करें तो इस थाली में साबूदाना डाइट जैसे साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ सब्जियां जैसे साबूदाना की खिचड़ी, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज, साबूदाना वड़ा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी, सादा दही आदि शामिल होगा.
IRCTC Navratri Special Vrat Thali: इन स्टेशनों में मिलेगी व्रत की थाली, ऐसे करें ऑर्डर
आईआरसीटीसी के मुताबिक नवरात्रि की थाली लगभग 96 स्टेशनों पर मिलेगी. इन स्टेशनों में नई दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, पटना, राजेंद्र नगर, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, नासिक रोड, जबलपुर, सूरत, कल्याण, बोरेवली, दुर्ग, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल और अहमदनगर आदि शामिल है. यात्री इन सेवाओं का लाभ आईआरसीटीसी की ई कैटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर प्री ऑर्डर के जरिए उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नवरात्रि की व्रत वाली थाली आप फूड ऑन ट्रैक ऐप के जरिए भी प्री ऑर्डर कर सकते हैं. ट्रैवलर्स अपना ऑर्डर यात्रा शुरू होने से दो घंटे पहले बुक करा सकते हैं. इसके लिए आपको वैध PNR की जरूरत होगी. इसके अलावा आईआरसीटीसी के मुताबिक यात्री प्री पे या फिर पे ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
09:59 PM IST