टिकट न होने पर बुजुर्ग TTE ने काटा चालाना, लड़कों ने घेरकर की मारपीट, रेलवे के एक्शन पर मांगी माफी
Local Train Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग बुजुर्ग टीटीई के साथ मारपीट कर रहे हैं.
Local Train Viral Video: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन में रोजाना लाखों लोग अपने गंतव्य तक सफर करते हैं. कई बार रेलवे द्वारा सघन चैकिंग के दौरान कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाते हैं. ऐसा करना दंडनीय अपराध है और जुर्माना लगाया जाता है. अब मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. बुजुर्ग टीटीई ने जब चालाना काटा तो लड़के उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने दबंगों पर एक्शन लिया है.
Local Train Viral Video: समाजवादी पार्टी के नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासेर शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'ये बुजुर्ग जगबीर सिंह जी है, TTE हैं रेलवे में, नौकरी के अपने आखिरी चरण में हैं और ईमानदारी से रोज अपना काम करते हैं, लड़कों से टिकट मांगा, लड़कों के पास टिकट नहीं था तो चालान काटने लगे. बाकी इतनी हिम्मत लड़कों की कैसे पड़ी ये समझने के लिए आपको TTE के कपड़े और हुलिया देखना पड़ेगा आप अपने आप समझ जाएंगे.'
वाइरल वीडियो में टिकट चेकर जसबीर सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्री ने अपने इस कृत्य के लिए शर्मिंदगी व्यक्त की है।
— Western Railway (@WesternRly) August 17, 2024
उन्होंने इस दुर्व्यवहार के लिए टिकट चेकर जसबीर सिंह से बिना शर्त माफ़ी भी मांगी है।
यात्रियों से अपील है, रेलवे कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के पालन… https://t.co/av0k4MYYWj pic.twitter.com/FhmaP67c0p
Local Train Viral Video: TTE से यात्री ने बिना शर्त मांगी थी माफी
पश्चिम रेलवे ने इस घटना पर लिखा, 'वायरल वीडियो में टिकट चेकर जसबीर सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्री ने अपने इस कृत्य के लिए शर्मिंदगी व्यक्त की है. उन्होंने इस दुर्व्यवहार के लिए टिकट चेकर जसबीर सिंह से बिना शर्त माफी भी मांगी है. यात्रियों से अपील है, रेलवे कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के पालन में सहयोग करें. उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न केवल नैतिक रूप से गलत है बल्कि दंडनीय अपराध भी है. साथ ही सभी यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करें.'
मुंबई उपनगरीय खंड पर एसी लोकल में टिकट चेकर के साथ घटी घटना के संबंध में पश्चिम रेलवे आपसे अपील करती है कि:
— Western Railway (@WesternRly) August 17, 2024
- सभी यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करें।
- रेलवे कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने दें। उनके प्रति कोई भी दुर्व्यवहार एक दंडनीय अपराध है। pic.twitter.com/DNXgOnFzpl
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चर्चगेट से विरार जा रही फास्ट एसी लोकल ट्रेन में हुई इस घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) कर्मियों ने युवक को नालासोपारा में उतारा और उसपर कार्रवाई करनी शुरू की.
02:34 PM IST