मुंबई में फिर बेपटरी हुई खाली लोकल ट्रेन, इस रूट पर कई गाड़ियां हुई प्रभावित, एक हफ्ते में लगातार दूसरी घटना
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि ये लोकल ट्रेन खाली थी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि ये लोकल ट्रेन खाली थी, जिससे कि एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. ये दुर्घटना बुधवार दोपहर को सेंट्रल रेलवे की हार्बर लाइन पर हुआ. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी इस रूट पर एक लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई थी.
हार्बर लाइन पर बेपटरी हुई लोकल ट्रेन
मध्य रेलवे (Central Railway) के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि शाम करीब 4.23 बजे हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन CSMT के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रवेश कर रही थी तो मोटरमैन के कोच की ट्रॉली (पहियों का सेट) पटरी से उतर गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Two wheels of an empty rake while doing trial after attending the defective spot got derailed near CSMT. Local trains between CSMT & Vadala Road are affected.
— Central Railway (@Central_Railway) May 1, 2024
Inconvenience is deeply regretted.
इस हफ्ते लगातार दूसरी घटना
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर हार्बर लाइन पर सोमवार को सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी. गनीमत यह रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, इसके कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की कई गाड़ियां प्रभावित हुई.
06:33 PM IST