Mumbai Metro timings: दिवाली से पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबईकरों को तोहफा दिया है. सीएम शिंदे ने मेट्रो लाइन्स 2A और रूट सात की आखिरी ट्रेन की टाइमिंग्स को आधे बढ़ा दिया है. अब इस लाइन की आखिरी मेट्रो रात 10.30 बजे के बजाए रात 11 बजे चलेगी. गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे एमएमआरडीए के अध्यक्ष भी हैं. इस लाइन की पहली मेट्रो सुबह सात बजे चलती है.  मेट्रो की नई टाइमिंग्स शनिवार 11 नवंबर 2023 से लागू हो जाएगी. 

Mumbai Metro timings: सीएम एकनाथ शिंदे ने कही ये बात, सफर होगा आरामदायक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मुंबईकर यात्रियों को ये फैसला सुनाते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम मेट्रो सर्विस की टाइमिंग्स को आगे बढ़ा रहे हैं.  पिछले काफी वक्त से दिवाली के सीजन पर मेट्रो टाइमिंग्स को आगे बढ़ाने की मांग सामने आई थी. हालांकि, हमने तय किया है कि केवल दिवाली ही नहीं बल्कि स्थाई तौर पर आखिरी मेट्रो की टाइमिंग्स को आगे बढ़ दिया जाए. हर दिन मुंबई मेट्रो से लाखों लोग सफर करते हैं. मेट्रो के जिए लोगों की जिंदगी में काफी आराम आया है. वहीं, मेट्रो की टाइमिंग्स बढ़ाने से लोगों देर रात तक सुरक्षित और आरमदायक सफर कर सकते हैं.' 

Mumbai Metro timings: इन दो स्टेशनों पर होगी दो अतिरिक्त ट्रिप्स, चेक करें नया टाइम टेबल  

मुंबई मेट्रो रूट 2A की अंधेरी वेस्ट और मेट्रो रूट सात की गुंडवाली स्टेशन की मेट्रो ट्रेन रात 10.30 बजे की जगह रात 11 बजे चलेगी. फिलहार गुंडवाली और अंधेरी मेट्रो की ट्रेनें सोमवार से शुक्रवार को सुबह 5.55 बजे से रात 10.30 बजे तक कुल 255 मेट्रो ट्रिप्स चलती है. ये ट्रेन 7.5 मिनट से 10.5 मिनट के इंटरवल पल चलती है. अब टाइमिंग्स के बढ़ने के बाद कुल 257 मेट्रो ट्रिप्स चलेगी. इसके अलावा दो अतिरिक्त मेट्रो ट्रिप्स दहानुकारवादी और अंधेरी वेस्ट के बीच रात 10 बजे के बाद चलेगी .

  

MMRDA ने मेट्रोपॉलिटियन कमिशनर डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, 'कुल छह करोड़ नागरिकों ने मेट्रो रूट 2A और सात में सफर किया है. लगभग 1.6 लाख मुंबईकरों ने वन कार्ड खरीदे हैं. हम कई सुधार लागू कर रहे हैं, जिससे नागरिकों को सुरक्षित सफर मिले. आखिरी मेट्रो की टाइमिंग्स को बढ़ाने से मुंबईकरों को बड़ी राहत मिलेगी.'