Indian Railways: Mumbai-Ahmedabad बुलेट ट्रेन को लेकर आई बड़ी अपडेट, रेलवे ने कर ली है ये खास तैयारी
Mumbai-Ahmedabad Bullet train news: कुछ दिन पहले ही कोविड-19 के विपरीत प्रभाव और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण और सौंपने में धीमी प्रगति के चलते प्रोजेक्ट में देरी की बात सामने आई थी.
'बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर कुल लागत 1.08 लाख करोड़'. (फाइल फोटो)
'बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर कुल लागत 1.08 लाख करोड़'. (फाइल फोटो)
Mumbai-Ahmedabad Bullet train news: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet train) का इंतजार लोग बेसब्री के साथ कर रहे हैं. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा? यह सवाल हर किसी के मन में है. लेकिन रेलवे ने इसे लेकर तैयारियों को और तेज कर दी है. कुछ दिन पहले ही कोविड-19 के विपरीत प्रभाव और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण और सौंपने में धीमी प्रगति के चलते प्रोजेक्ट में देरी की बात सामने आई थी.
लेकिन अब मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet train) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रेलवे ने इस 508 किलोमीटर लंबे रूट पर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर पुलों के निर्माण के लिए एक खास इंतजाम किया है. रेलवे की ओर से एक विशालकाय मशीन को लॉन्च किया गया है. यह विशालकाय मशीन (Full Span Launching Equipment-Straddle Carrier and Girder Transporter) रेल कॉरिडोर पर तेजी से पुलों को बनाने का काम करेगी.
Full Span Launching Equipment to expedite construction of Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail Project flagged off.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 9, 2021
It is Indigenously designed and manufactured.
https://t.co/fGOQCo4xxz pic.twitter.com/gcEdaX98B7
अब तेजी से होगा पुल निर्माण का काम
यह विशालकाय मशीन (Full Span Launching Equipment-Straddle Carrier and Girder Transporter) दूसरी मशीनों की तुलना में तेजी के साथ काम करेगी. जिससे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बनने वाली पुल जल्द से जल्द निर्माण किए जा सकेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की टॉप कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने इस मशीन को तैयार किया है. जिसकी लॉन्चिंग हाल ही में की गई है. अब इसकी मदद से रेलवे के रूट को कम समय में बेहतर तरीके से बनाया जा सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
'बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर कुल लागत 1.08 लाख करोड़'
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet train) 2023-24 तक पूरी तरह से तैयार हो सकता है. रेल मंत्रालय ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को सात हाई स्पीड रेल (एचएसआर) कॉरिडोर के लिए सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम सौंपा है, जिसमें चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर और मुंबई शामिल हैं. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर कुल लागत 1.08 लाख करोड़ है. भारत में इस ट्रेन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है.
08:59 PM IST