Bullet Train को लेकर आया ये अपडेट कर देगा खुश, यहां तेजी से चल रहा है 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण
Written By: कुमार सूर्या
Tue, May 21, 2024 06:48 PM IST
Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन का काम बड़ी ही रफ्तार से पूरा किया जा रहा है. अहमदाबाद-मुंबई रूट पर बुलेट ट्रेन का काम बहुत अच्छे से चल रहा है. इसके लिए 290 किलोमीटर से अधिक का काम पहले ही किया जा चुका है. इसके लिए आठ नदियों पर पुल बनाए गए हैं. 12 स्टेशनों पर काम चल रहा है. कई स्टेशन ऐसे हैं, जिसका काम पूरा होने वाला है. इसके साथ ही दो डिपो पर काम चल रहा है.
1/5
बन रहा है 21 किलोमीटर लंबा सुरंग
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण चल रहा है. कुल लंबाई में से 16 किलोमीटर की खुदाई तीन टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का उपयोग करके की जाएगी, जबकि शेष 5 किलोमीटर का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियाई टनलिंग विधि (एनएटीएम) का उपयोग करके किया जाएगा.
2/5
76 हजार से अधिक सेगमेंट
TRENDING NOW
3/5
कास्टिंग और स्टैकिंग यार्ड का काम चालू
4/5
हर सेट में 10 सेगमेंट
5/5