DMRC ने 15 अगस्त को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, इन दो दिनों में नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा
Delhi Metro services on Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 5 बजे से दिल्ली मेट्रो शुरू हो जाएगी. ताकि इस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों को लाल किला पहुंचने के लिए कोई समस्या न हो.
DMRC ने 15 अगस्त को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, इन दो दिनों में नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा
DMRC ने 15 अगस्त को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, इन दो दिनों में नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा
Delhi Metro services on Independence Day 2023: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. DMRC ने 14 और 15 अगस्त को मेट्रो के समय में कुछ बदलाव किया है. इसके साथ ही मेट्रो की पार्किंग को लेकर भी ट्वीट किया गया है. तो चलिए जानते हैं पूरी डीटेल..
Metro train services on all lines will start at 5am from all terminal stations. The trains will run with a frequency of 30 minutes on all the lines till 6am. After 6am, metro trains will run as per the normal timetable throughout the day. Parking facilities will not be available…
— ANI (@ANI) August 12, 2023
DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर बताया कि सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे शुरू होगी. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी. 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
15 अगस्त को कई जगहों पर धारा 144 लागू
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला पर कई प्रोग्राम का आयोजन होता है. इसलिए आस पास के इलाके में सुरक्षा का लिहाज से लाल किला, राजघाट और इसके आसापास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. इसके साथ ही इस दिन आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी बढ़ा दी जाएगी.
11:34 AM IST