Vande Bharat में दोस्तों के साथ गोवा जाने की कर लो प्लानिंग, इस दिन PM Modi दिखाने वाले हैं हरी झंडी
Mangaluru-Madgaon Vande Bharat Express: साउथ गोवा रेलवे स्टेशन मडगांव से मंगलुरु के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो चुका है.
Mangaluru-Madgaon Vande Bharat Express: गोवा जाने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी है. अब कर्नाटक से मंगलुरु से साउथ गोवा में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन मडगांव के लिए नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलने वाली है. रेलवे ने बताया कि मंगलुरु-मडगांव सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण संचालन मंगलवार को मंगलुरु मध्य रेलवे स्टेशन से शुरू हो गया.
क्या है मंगलुरु-मडगांव ट्रेन का शेड्यूल?
ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Mangaluru-Madgaon Vande Bharat Express) मंगलुरु मध्य से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुई ट्रेन दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी. वापसी में यह दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर मडगांव से रवाना होगी और शाम साढ़े छह बजे मंगलुरु पहुंचेगी. ट्रेन उडुपी और करवार स्टेशनों पर रुकेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा.
कब शुरू होगी वंदे भारत मंगलुरु-मडगांव ट्रेन
रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अन्य राज्यों में छह वंदे भारत ट्रेन के साथ इस नई ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है. मंगलुरु मध्य रेलवे स्टेशन पर जब मंगलुरु-मडगांव सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई गई तब दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कटील, स्थानीय धायक और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे.
इन ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से इन शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
- अयोध्या - आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- वैष्णो - देवी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- कोयंबतूर - बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- जालना - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
04:00 PM IST