रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, महाशिवरात्रि मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें रूट्स और शेड्यूल
Mahashivratri Mela Special Train: महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे द्वारा शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जानिए मेला स्पेशल ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.
Mahashivratri Mela Special Train: महाशिवरात्रि का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. गुजरात के जूनागढ़ में 04.03.2024 से 09.03.2024 के बीच"महाशिवरात्रि मेला" लगने वाला है. इसके लिए 4 मार्च से 9 मार्च तक मीटर गेज सेक्शन में जूनागढ़ से कांसीयानेश के बीच जूनागढ़-कांसीयानेश-जूनागढ़ "महाशिवरात्रि मेला स्पेशल" टेन चलेगी. यहीं नहीं, मेले के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए परेशानी न हो इसके लिए सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जाएंगे.
Mahashivratri Mela Special Train: मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
भावनगर डिवीजन के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के मुताबिक जूनागढ़ से कांसीयानेश को जाने वाली "मेला स्पेशल ट्रेन" जूनागढ़ से 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दोपहर 1:20 बजे कांसीयानेश पहुंचेगी. वापसी में इसी प्रकार, कांसीयानेश से जूनागढ़ को जाने वाली "मेला स्पेशल ट्रेन" कांसीयानेश से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 03:50 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तोरणिया, बिलखा, जुनी चावंड, वीसावदर एवं सताधार स्टेशनों पर रूकेगी.
Mahashivratri Mela Special Train: सात जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच, जानिए किस गाड़ी में लगेंगे कितनी डिब्बे
ट्रेन नंबर 22957/22958 वेरावल-अहमदाबाद-वेरावल में 3 जनरल कोच लगाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 19119/19120 सोमनाथ-अहमदाबाद-सोमनाथ में 3 जनरल कोच, ट्रेन नंबर 09514/09513 वेरावल-राजकोट-वेरावल में 4 जनरल कोच, ट्रेन नंबर 09522/09521 वेरावल-राजकोट-वेरावल में 3 जनरल कोच लगाए जाएंगे. इसी तरह ट्रेन नंबर 09539/09540 अमरेली-जूनागढ़-अमरेली मीटर गेज में 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन नंबर 09531/09532 जूनागढ़-देलवाडा-जूनागढ़ मीटर गेज में 4 जनरल कोच और ट्रेन नंबर 09566/09567 भावनगर-वेरावल-भावनगर में 2 जनरल कोच लगाए जाएंगे.
01:08 PM IST