इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर जाना होगा आसान, मेट्रो के लिए DMRC कर रही DPR तैयार, जान लीजिए पूरा प्लान
Madhya Pradesh Metro: मध्य प्रदेश के इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर जाने वाली मेट्रो के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) डीपीआर तैयार करने वाली है.
Madhya Pradesh Metro: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर जाना आसान होने वाला है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) डीपीआर तैयार करने वाली है. एक अधिकारी ने बताया कि DMRC मध्य प्रदेश में इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर तक दो मेट्रो रेल कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी.
कुल 84 किलोमीटर की अनुमानित दूरी वाले दो कॉरिडोर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर के लिए मेट्रो रेल की सुविधा के वास्ते तकनीकी सलाह देने का काम डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा.
क्या होगा उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर मेट्रो का रूट
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के पहले चरण के रूप में श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड से लवकुश चौराहा, इंदौर को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करने का काम डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक पत्र जारी किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि सिंहस्थ से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहरों के बीच मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाएगी. उज्जैन में 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला विशाल हिंदू समागम सिंहस्थ 2028 में आयोजित किया जाएगा.
भोपाल मेट्रो को लेकर क्या है अपडेट?
अधिकारियों के अनुसार, भोपाल में मेट्रो रेल के पहले चरण का प्रायोगिक परीक्षण पिछले साल अक्टूबर में पूरा हो गया था और दूसरे और तीसरे चरण का क्रियान्वयन जल्द ही शुरू होगा. इसके अलावा, इंदौर में करीब 31 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाने का काम चल रहा है.
04:53 PM IST